Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Worldwide Collection: कोई तो रोक लो! विदेशों में धड़ाधड़ नोट छाप रही है हाउसफुल 5, कमा लिए इतने करोड़

    हाउसफुल 5 की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इंडिया में एक रिकॉर्ड कायम करने के बाद ये फिल्म दुनियाभर में भी हर दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए सितारे जमीन पर और आने वाली फिल्मों के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर रही है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी दुनियाभर में इस मूवी ने धड़ाधड़ नोट छापे, कितना पहुंचा फिल्म का कलेक्शन चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image

    दुनियाभर में हाउसफुल 5 ने की टोटल इतनी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के करियर की गाड़ी निकल पड़ी है। 6 जून को रिलीज हुई किलर कॉमेडी फिल्म, जितनी अच्छी कमाई इंडिया में कर रही है, उससे दोगुनी ज्यादा रफ्तार से ये मूवी हर दिन दुनियाभर में कमा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थिएटर में आए हुए कल यानी कि गुरुवार को 21 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन मूवी वर्ल्डवाइड अभी भी हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है और 'सितारे जमीन पर' के साथ-साथ मां और कन्नप्पा (Kannappa Movie) जैसी फिल्मों के सामने भी एक चुनौती खड़ी कर रही है। फिल्म ने बीते दिन गुरुवार को वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया, नीचे देखिए आंकड़े: 

    हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड 21 दिनों में किया इतना कलेक्शन

    किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 की दुनियाभर में शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। मूवी ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 40 करोड़ से खाता खोला था, जो अभी तक चला ही जा रहा है। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 21: खत्म नहीं हुआ हाउसफुल 5 का खेल! 21वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने की शॉकिंग कमाई

    housefull 5 box office collection

    सैकनलिक.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 271 करोड़ कमाने वाली अक्की की हाउसफुल 5 ने गुरुवार को भी करोड़ों का बिजनेस किया। 21वें दिन सिंगल डे पर दुनियाभर में फिल्म ने टोटल 1 के आसपास का कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 का कलेक्शन 272.15 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    हाउसफुल 5 का बजट निकालने के बाद मेकर्स को कितना प्रॉफिट?

    आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज,  सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और चित्रांगदा सिंह स्टारर इस फिल्म का कुल बजट 240 करोड़ के आसपास था, जिसे फिल्म दुनियाभर की कमाई से निकाल चुकी है। अपने बजट से इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 32.15 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए, तो हाउसफुल 5 ने सिर्फ विदेशों में ही 58 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है और मूवी लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। 

    housefull 5 worldwide collection

    दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज हुई हाउसफुल 5 के पार्ट ए को दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया और देखने के लिए थिएटर में गए। अब आने वाले समय में अक्षय कुमार की मूवी 'मां' और 'कन्नप्पा' के लिए मुसीबत बनती है या फिर वह हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 20: हाउसफुल 5 ने 200 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम, 20 दिन बाद भी कमाई पर नहीं लगा ब्रेक