Housefull 5 Collection Day 31: हाउसफुल 5 ने खेला आखिरी दांव! संडे की छुट्टी में फटाफट छापी मोटी रकम
Housefull 5 Box Office Day 31 सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मल्टी स्टारर मूवी हाउसफुल 5 ने आज रिलीज का पहला महीना पूरा कर लिया है। इस पूरे महीने इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई रखी। रिलीज के 31 दिन हाउसफुल ने 5 ने कमाई के मामले में यूटर्न लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज ही के दिन ठीक एक महीने पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मल्टी स्टारर इस कॉमेडी मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल की पांचवी किस्त अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
इस बीच रिलीज के 31वें दिन अक्षय की हाउसफुल ने हैरान करने वाला कलेक्शन (Housefull 5 Collectio Day 31) किया है। जो ये बताने के लिए काफी है कि बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने अपना आखिरी दांव खेला दिया है।
रविवार को हाउसफुल 5 का शॉकिंग कलेक्शन
रिलीज के एक महीने के बाद बड़ी-बड़ी फिल्मों की कमाई का स्तर काफी नीचे की तरफ चला जाता है। हाउसफुल 5 के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बीते दिनों से ये कॉमेडी फिल्म लाखों में नोट छापती हुई आगे बढ़ती आ रही है। यही सिलसिला 31वें दिन भी जारी रहा है, लेकिन 30वें दिन की तुलना में आज कमाई काफी अधिक रही है।
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 29: छा गए गुरू! Akshay Kumar की किलर कॉमेडी ने निकाली नई फिल्मों की हेकड़ी, बरसे नोट
फोटो क्रेडिट- एक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाउसफुल 5 ने रिलीज के 31वें दिन अनुमानित 40-50 लाख के बीच कमाई कर ली है, जो बीते दिनों 20-30 लाख हो रही थी। इस आधार पर रविवार को इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही अब हाउसफुल 5 के टोटल बिजनेस का आंकड़ा 202 करोड़ के पार पहुंच गया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
मेकर्स की तरफ से 1 जुलाई को ये जानकारी दी गई थी कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल पार्ट 5 कमाई के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस लिहाज से पिछले 5 दिनों में इसका कारोबार 2 करोड़ से अधिक रहा है, जो रिलीज के इतने दिनों बाद काबिल ए तारीफ माना जा रहा है।
ओटीटी पर कहां आएगी हाउसफुल 5
थिएटर्स के बाद अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 को ओटीटी पर पेश किया जाएगा। गौर करें कि ये कॉमेडी मूवी ऑनलाइन कहां रिलीज की जाएगी तो बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के पास इसके डिजिटल राइट्स हैं तो इस लिहाज से आने वाले दिनों ये फिल्म को ऑनलाइन इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।