Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit 3 Worldwide Collection: पुष्पा जैसे फायर निकले नानी, 11वें दिन बॉक्स ऑफिस की कमाई से रेट्रो को कर दिया पस्त

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 12 May 2025 08:12 AM (IST)

    नैचुरल स्टार Nani की HIT 3 भारत में धूम मचा रही है और अब विदेशी दर्शकों को भी अपनी कहानी से लुभा रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है जिसने सूर्या की रेट्रो को भी पीछे छोड़ दिया। 11वें दिन के हैरान करने वाले आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

    Hero Image
    11वें दिन हिट 3 ने दुनियाभर से कमा डाले इतने करोड़ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hit 3 Worldwide Collection Day 11: ‘हिट 3’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: तेलुगु सिनेमा के ‘नैचुरल स्टार’ नानी की फिल्म हिट 3 सिनेमाघरों में तूफान मचा रही है। इसकी सस्पेंस से भरी कहानी और जबरदस्त एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रहा है। पहले दिन 20.25 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत करने वाली यह फिल्म 11वें दिन भी धमाल मचा रही है, खासकर विदेशी बाजारों में। आइए, फिल्म की कमाई पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वें दिन का कलेक्शन और वैश्विक प्रदर्शन

    सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, हिट 3 ने वीकेंड पर कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज किया। हालांकि भारत में फिल्म का कलेक्शन अब धीमा पड़ रहा है, लेकिन विदेशी सिनेमाघरों में नानी के फैंस की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। 11वें दिन तक फिल्म ने विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। यह उपलब्धि दक्षिण भारतीय सिनेमा की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाती है। फिल्म के बढ़ते कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की तरह ही कमाल दिखा सकते हैं। 

    Photo Credit- X

    आंकड़ों में बदलाव की संभावना है, लेकिन 100 करोड़ क्लब में शामिल होना नानी और हिट 3 की ताकत को साबित करता है। सूर्या की रेट्रो को पछाड़कर यह फिल्म चर्चा में है। हिट 3 की सफलता साउथ सिनेमा के दमदार कंटेंट और नानी की स्टार पावर का सबूत है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Day 24 Collection: संडे टेस्ट में अक्षय कुमार की दहाड़! 24वें दिन ‘केसरी 2’ ने की शॉकिंग कमा

    क्या है हिट 3 की कहानी?

    हिट: द थर्ड केस तेलुगु एक्शन थ्रिलर सीरीज हिट (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) का तीसरा हिस्सा है। नानी इसमें अर्जुन सरकार नाम के एक तेज-तर्रार और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर (IPS) की भूमिका में हैं, जो जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर होने के बाद सीरियल किलर्स के एक गैंग का पीछा करता है। कहानी में अर्जुन एक क्रूर मर्डर करता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि ऐसे ही कई मर्डर हो रहे हैं।

    Photo Credit- X

    नानी के अभिनय ने कहानी पर लगाए चार चांद

    वह इन हत्याओं के पीछे के राज और अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है। श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के किरदार में हैं, जो अर्जुन के मिशन में अहम रोल निभाती हैं। फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, और ब्रह्माजी जैसे कलाकार भी हैं। कहानी में एक्शन, सस्पेंस, और हिंसा का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि, कुछ फैंस को कहानी रूटीन और स्क्रीनप्ले कमजोर लगी। नानी की दमदार एक्टिंग और सैलेश कोलानु का डायरेक्शन फिल्म को रोमांचक बनाता है। हिट 3 ने नानी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है। फैंस इसे उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection: विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी 'रेड 2', संडे को पैसों की हुई बारिश