Raid 2 Worldwide Collection: विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी 'रेड 2', संडे को पैसों की हुई बारिश
Raid 2 Worldwide Box Office Collection रेड 2 ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने रविवार को अच्छी कमाई की जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से बढ़ा। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raid 2 Box office Collection Worldwide: एक और हिट सीक्वल फिल्मों में रेड 2 का नाम शुमार हो गया है। मात्र 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अजय देवगन की फिल्म ने सिनेमाघरों में ऐसा जादू बिखेरा है कि यह विदेशी बाजारों में भी धुआंधार कमाई कर रही है। इस एक्शन थ्रिलर ने दूसरे रविवार को भी ऐसा समां बनाया कि ओवरसीज के बॉक्स ऑफिस पर करारे नोटों से गुलजार हो गए।
2018 में आई रेड बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और अजय देवगन अमय पटनायक के किरदार में छा गए थे। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए सात साल बाद इसका सीक्वल आया और इसने पहले वाले से भी ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए। रेड ने सात साल पहले घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपये के करीब लाइफटाइम कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड कारोबार 153.62 करोड़ रुपये रहा था। जितना रेड ने 8 हफ्तों में कमाया, उससे ज्यादा तो रेड 2 ने 11 दिनो में कमा लिया है।
रेड 2 ने दुनियाभर में बनाया दबदबा
1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रेड 2 का क्लैश संजय दत्त स्टारर फिल्म द भूतनी, तमिल फिल्म रेट्रो (Retro) और तेलुगु मूवी हिट द थर्ड केस (HIT The Third Case) फिल्मों से हुआ, लेकिन फिर भी यह फिल्म सबको पछाड़कर आगे निकल गई। 10 दिनों में इसने भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और अब रविवार को इतनी तगड़ी कमाई की है कि वर्ल्डवाइड मार्केट में भी रेड 2 का दबदबा बन गया है।
यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection: गजब हो गया! दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2 का कब्जा, कमाई करेगी दंग
रेड 2 का 11 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, रेड 2 ने अभी तक दुनियाभर में 153.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसमें से ओवरसीज कलेक्शन सिर्फ 18.45 करोड़ रुपये रहा। दूसरे संडे यानी 11 मई को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 करीब 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस लिहाज से फिल्म का कारोबार दुनियाभर में 165 करोड़ रुपये के ऊपर जा सकता है। छावा के बाद अजय देवगन की रेड 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।