Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gustaakh Ishq Collection Day 1: 'तेरे इश्क में' को टक्कर दे रही विजय-फातिमा की प्रेम कहानी? पढ़ें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 10:10 PM (IST)

    Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1: फातिमा सना शेख की गुस्ताख इश्क 28 नवंबर को धनुष और कृति स्टारर तेरे इश्क में के साथ रिलीज हुई। क्या यह फिल्म पहले दिन आनंद एल राय की म्यूजिकल रोमांटिक को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाई या नहीं? आइए जानते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन।

    Hero Image

    गुस्ताख इश्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर के आखिरी शुक्रवार यानि 28 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर दो रोमांटिक फिल्में रिलीज हुईं। गुस्ताख इश्क और तेरे इश्क में। इसलिए दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर सबकी नजरें थीं। खैर ओपनिंग डे का रिजल्ट आ गया है, तो आइए जानते हैं गुस्ताख इश्क ने कितनी कमाई के साथ खाता खोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है गुस्ताख इश्क की कहानी

    नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान (विजय वर्मा), पुरानी दिल्ली के बीचों-बीच अपने पिता की प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश में, एक रिटायर्ड कवि अजीज (नसीरुद्दीन शाह) का स्टूडेंट बन जाता है और उसकी बेटी मिन्नी (फातिमा सना शेख), जो एक टीचर है, से प्यार करने लगता है। अपने प्यार और अपने गुरु का सम्मान करने के बीच फंसे रहमान को एक ऐसा फैसला लेना होगा जो उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल सकता है। क्या रहमान अपने गुरु का मान रखेगा या फिर अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगा, यही फिल्म की कहानी है।

    gustaakh ishq (4)

    यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 Collection: 'तेरे इश्क में' को पछाड़ पाई अजय देवगन की फिल्म? 15वें दिन की कमाई कर देगी हैरान

    गुस्ताख इश्क कलेक्शन डे 1

    2 घंटे 8 मिनट की रनटाइम वाली विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की लव स्टोरी का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा है। इसने बॉक्स ऑफिस पर अब एक करोड़ से भी कम की कमाई की है। आंकड़ों में बात करें तो गुस्ताख इश्क ने ओपनिंग डे पर 37 लाख रुपये कमाए हैं। ओपनिंग डे पर तो फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है अब आगे देखना होगा कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।

    gustaakh ishq (3)

    क्या तेरे इश्क में को टक्कर दे पाई गुस्ताख इश्क

    अगर आंकड़ों की बात करें तो गुस्ताख इश्क, धनुष और कृति स्टारर तेरे इश्क के आस पास भी नहीं है। क्योंकि सैकनिल्क के मुताबिक तेरे इश्क में ने पहले दिन अब तक लगभग 13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि शनिवार और रविवार को दोनों फिल्मों का कलेक्शन देखने पर ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म ज्यादा दिन तक थिएटर में टिक पाएगी।

    गुस्ताख इश्क में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी ने अहम रोप प्ले किये हैं। इस फिल्म को विभू पुरी ने डायरेक्ट किया है और मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

    यह भी पढ़ें- Netflix पर गर्दा उड़ा रही है साउथ की ये फिल्म, थिएटर्स में महाफ्लॉप मूवी OTT पर कर रही है ट्रेंड!