Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godfather Box Office Day 6: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से बस इतनी दूर है सलमान खान-चिरंजीवी की फिल्म

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 04:36 PM (IST)

    Godfather Box Office Day 6 चिरंजीवी और सलमान खान स्टारर फिल्म गॉडफादर वर्ल्डवाइड तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाल मचा रही है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से ये फिल्म बस अब इतनी दूर है।

    Hero Image
    godfather box office collection day 6 megastar chiranjeevi and salman khan film this much away to enter in 100 cr.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Godfather Box Office Collection Day 6: इस साल साउथ सिनेमा की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। पीएस-1 के बाद चिरंजीवी और सलमान खान स्टारर फिल्म 'चिरंजीवी' भी लगातार ऑडियंस का दिल जीत रही है। ये फिल्म पहले से ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म के साथ ही सलमान खान ने भी साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक नई शुरुआत की है। 'गॉड फादर' में एक्टर का रोल भले ही छोटा है, लेकिन उनकी और मेगास्टार चिरंजीवी की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वर्ल्डवाइड पहले से ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'गॉड फादर' ने अब तक की इतनी कमाई

    गॉड फादर को तेलुगू के अलावा तमिल, हिंदी में रिलीज किया गया है। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म की कमाई हिंदी में भले ही कम हो, लेकिन तेलुगू सिनेमा में ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। पहले दिन इस फिल्म ने जहां सभी भाषाओं में 20 करोड़ के आसपास कमाई की, तो वही दूसरे दिन चिरंजीवी की फिल्म ने का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घटा और फिल्म ने महज 12.05 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 8.83 करोड़, चौथे दिन 9.4 और पांचवें दिन फिल्म ने 9.4 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि छठे दिन यानी कि सोमवार को 'गॉड फादर' के कलेक्शन में काफी गिरावट आई और ये फिल्म महज 2.93 करोड़ की कमाई ही कर पाई।

    100 करोड़ से बस इतनी दूर है सलमान खान और चिरंजीवी की फिल्म '

    इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक सभी 63.21 करोड़ की टोटल कमाई की है। गॉड फादर ने हिंदी में सिर्फ 6. 42 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि तेलुगू में फिल्म ने 56.79 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और यही उम्मीद की जा रही है, गॉड फादर इस हफ्ते के अंत तक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। वर्ल्डवाइड चिरंजीवी की फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी रही, लेकिन अब ये फिल्म थोड़ी स्लो हो गई है। आपको बता दें कि चिरंजीवी स्टारर ये फिल्म मलयालम फिल्म 'लुसिफर' का रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और चिरंजीवी के अलावा नयनतारा भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें: Godfather Collection Day 5: चिरंजीवी-सलमान की जोड़ी ने किया धमाल, पांचवें दिन भी हुई छप्पर फाड़ कमाई

    यह भी पढ़ें: Godfather Collection Day 4: सलमान- चिरंजीवी की 'गॉडफादर' ने उड़ाया गर्दा, 4 दिन में 100 करोड़ पार हुई फिल्म