Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GodFather Box Office Collection: चिरंजीवी की फिल्म की कमाई में तीसरे दिन आई गिरावट, वीकेंड से आस

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 03:29 PM (IST)

    GodFather Box Office Collection चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर के लिए वीकेंड वरदान की तरह साबित हो सकता है। फिल्म की ओपनिंग अच्छी थी लेकिन बाद के दो दिनों में गिरावट देखी गई है। ऐसे में वीकेंड के मायने बढ़ गए है।

    Hero Image
    GodFather Box Office Collection: गॉड फादर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। GodFather Box Office Collection: चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर दशहरे के अवसर पर रिलीज हुई है। गुरुवार और शुक्रवार को फिल्म ने साढ़े 12 करोड़ और 8.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। तेलुगु फिल्म गॉडफादर की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत हुई थी। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया जा रहा था। दरअसल इस फिल्म में सलमान खान का एक कैमियो भी है। इसके चलते यह फिल्म 2 दिनों में ₹70 करोड़ की कमाई के पास पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गॉडफादर फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर सकती है

    तीसरे दिन की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर सकती है। गॉडफादर का निर्देशन मोहन राजा ने किया है। इसमें चिरंजीवी, सत्यदेव और नयनतारा की अहम भूमिका है। यह फिल्म मलयालम फिल्म ल्युसिफर की रीमेक है। बुधवार को ₹19 करोड़ की कमाई करने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। हालांकि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी संभव है।

    यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan I Box Office Collection Day 8: पोन्नियिन सेलवन I की कमाई की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस

    गॉडफादर फिल्म वीकेंड पर 30 से 25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है

    गॉडफादर फिल्म अगले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 30 से 25 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इसके पहले फिल्म के निर्माता ने जानकारी दी है कि हिंदी बेल्ट में 600 स्क्रीन और ऐड किए गए हैं, जिससे भी कमाई में बढ़ोतरी होने का अंदेशा है। 

    यह भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 8: विक्रम वेधा की आठवें दिन हुईं हालत पतली, ऋतिक-सैफ की फिल्म को इसने दी कड़ी टक्कर

    चिरंजीवी की पिछली फिल्म आचार्य भी बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई कर पाई थी

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने कहा, 'फिल्म ने आंध्र और तेलंगाना में ₹25 करोड़ की कमाई करनी चाहिए थी। इसमें कई बड़े कलाकार है। ऐसा सभी तेलुगु फिल्मों के साथ हुआ है। फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है लेकिन अगले दिन ही गिरावट देखी गई। चिरंजीवी की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म का कलेक्शन कम है।' गौरतलब है कि चिरंजीवी की पिछली फिल्म आचार्य ने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई किया था। इसके चलते भी गॉडफादर की कमाई पर असर पड़ रहा है।