Ponniyin Selvan I Box Office Collection Day 8: पोन्नियिन सेलवन I की कमाई की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस
Ponniyin Selvan I Box Office Collection Day 8 पोन्नियिन सेलवन I ने बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है। यह फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में ऐश्वर्या राय की भी अहम भूमिका है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ponniyin Selvan I Box Office Collection Day 8: पोन्नियिन सेलवन I ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 8 वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। वहीं फिल्म में ऐश्वर्या राय और विक्रम की अहम भूमिका है। यह फिल्म विश्व बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुका है।
पोन्नियिन सेलवन I फिल्म ने कमाई के मामले में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए है
पोन्नियिन सेलवन I फिल्म ने कमाई के मामले में कई नए कीर्तिमान भी स्थापित किए है। ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ के अनुसार इस फिल्म ने इंटरनेशनल स्तर पर कमाई के मामले में कई नए मानक स्थापित किए है। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म के दोनों भागों का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
पीएस 1 अमेरिका में 5 मिलियन कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी है
पीएस 1 अमेरिका में 5 मिलियन कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी है। इसके पहले यह आंकड़ा रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने छुआ था। इस फिल्म ने यूके और ऑस्ट्रेलिया में भी कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 20 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार यह फिल्म 20 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई करेगी। फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। जोकि एक सम्मानजनक आंकड़ा माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Raveena Tandon की बेटी राशा को देखकर रह जाएंगे दंग, देती हैं खूबसूरती में मां को भी मात, देखें वायरल फोटोज
भारत में पीएस 1 की कुल कमाई 200 करोड़ रुपये से अधिक की है
भारत में पीएस 1 की कुल कमाई 200 करोड़ रुपये से अधिक की है। इसके पहले तमिल सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी है। वहीं विश्व स्तर पर 300 करोड़ रुपये कमाने वाली यह पांचवी तमिल फिल्म है। यह फिल्म पांच भाषाओं में बनी है और यह एक उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म का दूसरा भाग अगले वर्ष रिलीज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।