Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Box Office: अरे गजब हो गया! 'गेम चेंजर' ने विदेश में रचा इतिहास, हॉलीवुड फिल्मों को चटाया धूल

    राम चरण की लेटेस्ट रिलीज फिल्म गेम चेंजर दुनियाभर में अपना जादू चला रही है। तीन दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ने वीकेंड पर धुआंधार कलेक्शन किया। आलम यह है कि इस तेलुगु फिल्म के आगे हॉलीवुड मूवीज भी फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ गेम चेंजर इंटरनेशनल मार्केट पर राज कर रही है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    गेम चेंजर ने विदेश में दिखाया अपना दम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जो फिल्म धूम मचा रही है, वो है तेलुगु मूवी गेम चेंजर (Game Changer)। पहले अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने अपना दबदबा दिखाया और अब राम चरण की गेम चेंजर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। आलम यह है कि इस फिल्म ने हॉलीवुड मूवी को भी पछाड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर राम चरण के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। आरआरआर की सफलता के बाद से ही फैंस राम को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे। अभिनेता ने चार साल बाद फिल्मों में वापसी की और सोलो स्टार बनकर फिर से छा गए हैं। उनके साथ लीड रोल में बी-टाउन की हसीना कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं। 

    वर्ल्डवाइड में छाई गेम चेंजर

    गेम चेंजर ने 51 करोड़ रुपये के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने भारत में 80 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है। दूसरी ओर विदेशों में भी फिल्म जमकर कारोबार कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गेम चेंजर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 270 करोड़ रुपये के करीब है। सबसे ज्यादा इस फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट्स में कमाया है। गेम चेंजर के टॉप 10 फिल्मों में शुमार हो गई है। 

    यह भी पढ़ें- Game Changer Worldwide Collection: 'पुष्पा 2' का खात्मा करेगी 'गेम चेंजर'! दुनियाभर में कमाई से उड़ाया गर्दा

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    हॉलीवुड फिल्म को टक्कर दे रह गेम चेंजर 

    गेम चेंजर इंटरनेशनल मार्केट में धूम मचा रही है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने एक्स हैंडल पर कॉमस्कोर का डाटा शेयर किया है, जिसमें अमेरिका में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली टॉप 10 इंटरनेशनल फिल्मों का नाम आया है। इसमें नौंवे पायदान पर राम चरण की फिल्म भी शामिल है। गेम चेंजर के पीछे लास्ट शो गर्ल चल रही है। गेम चेंजर ने अमेरिका में तीन दिन के अंदर 1,894,941 डॉलर यानी 16 करोड़ 41 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

    Game Changer

    गेम चेंजर की कहानी

    गेम चेंजर की कहानी की बात करें तो यह एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर की कहानी है, जो निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के जरिए राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। फिल्म में राम चरण की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ जमी है। इसका निर्देशन शंकर ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- Game Changer Worldwide Collection: 'गेम चेंजर' निकला असली खिलाड़ी, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान