Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Box Office: 'इमरजेंसी' के आगे 'गेम चेंजर' खल्लास! बजट निकालना हुआ दुश्वार, शनिवार को बस इतनी कमाई

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:22 AM (IST)

    शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर (Game Changer Box Office Collection) साल की मच अवेटेड फिल्म थी। फिल्म की ओपनिंग देखकर लग रहा था कि यह पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के बाद तेलुगु सिनेमा में तबाही मचा देगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। भारत में फिल्म की लुटिया डूब गई है। जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

    Hero Image
    चंद पैसों में सिमटा गेम चेंजर का शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  बाहुबली के बाद से ही साउथ फिल्मों का नॉर्थ इंडिया में क्रेज काफी बढ़ गया है। बाहुबली के बाद केजीएफ, पुष्पा और आरआरआर जैसी तमाम फिल्मों को हिंदी भाषा में बड़ी ओपनिंग मिली थी। हालिया उदाहरण पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) है जिसने हिंदी में धांसू कलेक्शन कर हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म जवान को भी पीछे कर दिया था। राम चरण की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) से भी यही उम्मीद लगाई जा रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगु ड्रामा गेम चेंजर 2025 की मच अवेटेड फिल्म थी। इसकी वजह तीन साल बाद राम चरण का सोलो कमबैक भी था। आरआरआर की सफलता के बाद से ही उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस तरस गए थे। मगर फिल्म रिलीज के बाद वैसा कमाल नहीं दिखा पाई, जैसा करना चाहिए था। मिले-जुले रिव्यू के साथ गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया है।

    शनिवार को लुढ़का बिजनेस

    10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था। हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन के बाद से ही मूवी का हाल बेहाल हो गया। आलम यह है कि शनिवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आ पाया। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नौवें दिन 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन बताया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- Game Changer Collection Day 8: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! बॉक्स ऑफिस पर 'गेम चेंजर' का पलटा खेल, इतनी हुई कमाई

    हिंदी में नहीं चला पाई अपना जादू

    राम चरण स्टारर गेम चेंजर तेलुगु में तो अच्छा बिजनेस कर रही है, लेकिन पुष्पा 2 की तरह हिंदी में नहीं छा पा रही है। बीते दिन हिंदी में गेम चेंजर ने बस 40 लाख रुपये कमाए थे। गेम चेंजर का डे वाइस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट...

    टोटल हिंदी में
    पहला दिन 51 करोड़ 7.5 करोड़
    दूसरा दिन 21.6 करोड़ 7.3 करोड़
    तीसरा दिन 15.9 करोड़ 8.1 करोड़
    चौथा दिन 7.65 करोड़ 2.2 करोड़
    पांचवां दिन 10 करोड़ 2.55 करोड़
    छठा दिन 7 करोड़ 1.45 करोड़
    सातवां दिन 4.5 करोड़ 1 करोड़
    आठवां दिन 2.75 करोड़ 40 लाख
    नौवां दिन 2.65 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)

    जब से भारत में कंगना रनौत की इमरजेंसी (Emergency) रिलीज हुई है, तभी से हिंदी भाषा में गेम चेंजर को झटका लगा है। इमरजेंसी को दूसरे दिन यानी शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। 

    कहा जा रहा है कि गेम चेंजर को बनाने में मेकर्स ने करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन अभी तक फिल्म सिर्फ 123 करोड़ ही कमा पाई है।

    यह भी पढ़ें- Game Changer Day 5 Collection: असली खेला हो गया रे! गेम चेंजर के लिए मंगल रहा शुभ, अचानक कमाई में आया उछाल