Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Collection Day 8: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! बॉक्स ऑफिस पर 'गेम चेंजर' का पलटा खेल, इतनी हुई कमाई

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 11:38 AM (IST)

    राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer Box Offie Collection) को लेकर जितना बज था उतना क्रेज रिलीज के बाद से नहीं दिख रहा है। मोटे बजट में बनी फिल्म का कारोबार दिन ब दिन घटता जा रहा है। शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन कितना कारोबार किया है। यहां जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

    Hero Image
    गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण (Ram Charan) तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर मूवी थी। तीन साल बाद राम चरण की फिर से बड़े पर्दे पर वापसी हुई है। हालांकि, इस बार क्रेज आरआरआर वाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम चरण की आरसी 15 यानी गेम चेंजर का जब एलान हुआ था, तब उनके चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। दर्शक 10 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसी दिन फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली थी। मूवी को लेकर जिस तरह का बज सामने आ रहा था, माना जा रहा था कि मूवी जबरदस्त कारोबार करेगी। मगर रिलीज के बाद इसका हाल बेहाल दिख रहा है।

    आठवें दिन हाथ लगे बस इतने नोट

    बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के बाद से ही राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के हालात खराब लग रहे हैं। शुक्रवार को शंकर निर्देशित फिल्म को तो बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की माने तो गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार यानी आठवें दिन मात्र 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। गेम चेंजर के मुकाबले तो पुष्पा 2 ने 44वें दिन एक करोड़ रुपये के आसपास कारोबार कर लिया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, मेकर्स ने ऑफिशियल नंबर्स शेयर नहीं किए हैं।

    यह भी पढ़ें- Game Changer Box Office Day 7: ओह माय गॉड! 'गेम चेंजर' पर गुरुवार को नहीं बरस पाई कृपा, कमाई में हुआ ये हाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    100 करोड़ के बाद धीमी हुई रफ्तार

    गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था। धांसू ओपनिंग से लग रहा था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में 58 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली। इसके बाद तो मूवी की कमाई दिन-ब-दिन नीचे ही गिर रही है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में तो शामिल हो गई है, लेकिन सुस्त कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। जिस स्पीड से यह चल रही है, लेकिन है कि 200 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी।

    • पहले दिन- 51 करोड़
    • दूसरे दिन- 21.6 करोड़
    • तीसरे दिन- 15.9 करोड़ 
    • चौथे दिन- 7.65 करोड़
    • पांचवें दिन- 10 करोड़
    • छठे दिन- 7 करोड़
    • सातवें दिन- 4.5 करोड़
    • आठवें दिन- 2.65 करोड़

    टोटल कलेक्शन- 120.30 करोड़

    यह भी पढ़ें- Game Changer Day 4 Collection: ‘गेम चेंजर’ का बिगड़ा खेल! बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट में ऐसा रहा कमाई का हाल