Game Changer Day 4 Collection: ‘गेम चेंजर’ का बिगड़ा खेल! बॉक्स ऑफिस पर मंडे टेस्ट में ऐसा रहा कमाई का हाल
राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी गेम चेंजर फिल्म में देखने को मिली। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। एस शंकर की निर्देशित गेम चेंजर से बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस बीच फिल्म की चौथे दिन (Game Changer Day 4 Collection) की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी के नाम में ही गेम है, तो अंदाजा लगाया गया कि यह बॉक्स ऑफिस पर अपकमिंग फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा। सिनेमाघरों में दर्शक मूवी को देखने भी गए, लेकिन पुष्पा 2 की तरह कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाई। अब फिल्म की चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कितने कदम दूर है।
फिल्म की कहानी कैसी है?
एस शंकर की निर्देशित गेम चेंजर में राम चरण (Ram Charan) ने डबल रोल की भूमिका अदा की है। फिल्म की कहानी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक्टर के किरदार राम माधव को एंगर इशूज होते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में दीपिका नाम की लड़की आती है, जिसका रोल कियारा आडवाणी ने अदा किया है। फिल्म में एक्शन, प्रेम और सस्पेंस का फुल डोज देखने को मिलता है। 450 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में कई शानदार दृश्य भी देखने को मिलते हैं, लेकिन इंटरवल के बाद स्टोरी थोड़ा निराश भी करती है। ये तो था कहानी के आधार पर फिल्म का आंकलन। चलिए अब कलेक्शन के आधार पर भी बात कर लेते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कर रही है प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देते ही पहले दिन राम चरण की फिल्म ने 51 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया। दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली और 21.6 करोड़ की कमाई टिकट खिड़की पर हुई। इसके बाद रविवार यानी तीसरे दिन कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की संभावना थी, लेकिन गेम चेंजर ने निराश किया और महज 15.9 करोड़ ही अपने नाम किए।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Game Changer Box Office: अरे गजब हो गया! 'गेम चेंजर' ने विदेश में रचा इतिहास, हॉलीवुड फिल्मों को चटाया धूल
गेम चेंजर की चौथे दिन की कमाई
राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी का जादू सोमवार को काफी ज्यादा चलता नजर नहीं आया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के पहले मंडे को मूवी ने खबर लिखे जाने तक 5.5 करोड़ का कलेक्शन (Game Changer Day 4 Collection) किया है। वहीं, इसका कुल कलेक्शन 94 करोड़ हो गया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 100 करोड़ के आंकड़े को कब तक पार कर पाएगी।
Photo Credit- Instagram
आमतौर पर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट और फ्लॉप उसके बजट और कमाई के बीच तुलना के आधार पर बताया जाता है। वैसे तो गेम चेंजर की कमाई वरुण धवन की बेबी जॉन जैसी फिल्मों से बेहतर है, लेकिन बिग बजट मूवी से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।