बॉक्स ऑफिस विवाद के बीच Game Changer की सफलता पर Ram Charan ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर शंकर को कहा धन्यवाद
अभिनेता राम चरण (Ram Charan) की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर इस वक्त थोड़ी कन्फ्यूजन चल रही है। इस बीच राम चरण ने फिल्म की सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और निर्देशक शंकर (Shankar) को धन्यवाद किया है। जानिए राम चरण ने पोस्ट में क्या लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) का चारों तरफ बज देखने को मिल रहा है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर इंतजार हो रहा था। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आई और राम चरण को तीन साल बाद पर्दे पर एक्शन करते हुए देख उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब अभिनेता ने फिल्म की सफलता को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
शंकर के निर्देशन में बनी राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। हाल ही में, राम गोपाल वर्मा ने गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को फर्जी बताया था। इस बीच राम चरण ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
गेम चेंजर की सफलता पर बोले एक्टर
राम चरण ने पोंगल और मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म गेम चेंजर की सफलता को लेकर अपनी खुशी बयां की है, साथ निर्देशक को धन्यवाद किया है। पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, "डियर फैंस, ऑडियंस और मीडिया,
इस संक्रांति पर गेम चेंजर में हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे सार्थक बनाने के लिए मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। मैं पूरी कास्ट, क्रू और पर्दे के पीछे के सभी लोगों का दिल से आभार जताता हूं, जिन्होंने फिल्म की सफलता में योगदान दिया।"
यह भी पढ़ें- Game Changer Box Office: अरे गजब हो गया! 'गेम चेंजर' ने विदेश में रचा इतिहास, हॉलीवुड फिल्मों को चटाया धूल
Game Changer Poster - X
फैंस से किया ये वादा
राम चरण ने आगे कहा, "आपका अटूट प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके प्रोत्साहन और अच्छे रिव्यूज के लिए मीडिया का खासतौर पर धन्यवाद, जिसने इस मील के पत्थर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जैसा कि हम पॉजिटिविटी के साथ 2025 का स्वागत करते हैं, मैं वादा करता हूं कि मैं ऐसे प्रदर्शन करना जारी रखूंगा जो आपको गर्व से भर दे। गेम चेंजर हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा। आपके अनकंडीशनल प्यार के लिए धन्यवाद। आपको और आपके प्रियजनों को एक खुशहाल संक्रांति और आने वाले शानदार साल की शुभकामनाएं।"
राम चरण ने पोस्ट शेयर करते हुए गेम चेंजर के डायरेक्टर शंकर के लिए कैप्शन में लिखा, "शंकर सर, इस अवसर को मुझे देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यावद। हैप्पी संक्रांति।"
राम गोपाल वर्मा ने उठाया था सवाल
गेम चेंजर के मेकर्स ने दावा किया था कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, कुछ फिल्म क्रिटिक्स का मानना था कि मूवी ने वर्ल्डवाइड 80 से 100 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने गेम चेंजर के मेकर्स की क्लास लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।