Game Changer Day 5 Collection: असली खेला हो गया रे! गेम चेंजर के लिए मंगल रहा शुभ, अचानक कमाई में आया उछाल
Game Changer Collection Day 5 साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर के लिए बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड कुछ खास नहीं गुजरा। लेकिन वीक डे में मंगलवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उलेटफेर देखने को मिला है और मूवी ने हैरान करने वाला कलेक्शन कर डाला है। आइए जानते हैं कि गेम चेंजर के 5वें दिन की इनकम कितनी रही।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Game Changer Box Office Collection Day 5: गेम चेंजर नए साल की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में आई। रिलीज के पहले दिन पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन शनिवार और रविवार को राम चरण (Ram Charan) की गेम चेंजर के खेल बिगड़ गया। लेकिन अब वीक डे में गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है और रिलीज के 5वें दिन के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
मंगलवार को गेम चेंजर पर नोटों की झमाझम बारिश हुई है। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने आज कितने करोड़ का कारोबार किया है।
गेम चेंजर ने 5वें दिन की धांसू कमाई
मंकर संक्राति का दिन गेम चेंजर के लिए बॉक्स ऑफिस पर शुभ रहा है और फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आया है। साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस शंकर की इस मूवी को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है, जिसका असली असर मंगलवार को सिनेमाघरों मे ंदेखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन गेम चेंजर ने करीब 7.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस विवाद के बीच Game Changer की सफलता पर Ram Charan ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर शंकर को कहा धन्यवाद
फोटो क्रेडिट- एक्स
जोकि सोमवार की तुलना में काफी ज्यादा है। इस आधार पर कहा जाए तो गेम चेंजर कलेक्शन के मामले में पटरी पर लौट आई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि राम चरण की ये मूवी आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 51 करोड़ |
दूसरा दिन | 21.6 करोड़ |
तीसरा दिन | 15.9 करोड़ |
चौथा दिन | 7.65 करोड़ |
पांचवा दिन | 10 करोड़ |
कुल | 106.15 करोड़ |
इस ग्राफ को देखकर ये कहा जा सकता है कि मंगलवार को गेम चेंजर ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।
100 करोड़ के पार हुई गेम चेंजर
रिलीज के 5 दिन बाद राम चरण की गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मोटे बजट में बनी ये मूवी आने वाले दिनों में इसी लय में कमाई का सिलसिला जारी रहना चाहेगी। मालूम हो कि गेम चेंजर का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।