Gadar 2 Worldwide Box Office: 'जवान' भी नहीं कर पाई तारा सिंह को पस्त, 'गदर 2' ने दुनियाभर में की इतनी कमाई
Gadar 2 Worldwide Box Office Collection सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपने रिलीज के 30 दिनों के अंदर अभी तक करोड़ों का कारोबार कर लिया है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि जवान की रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब और कितना टिक पाती है। चलिए जानते हैं फिल्म ने अपने 30वें दिन दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Worldwide Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है। इस फिल्म ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, ऐसे में इसे अब 30 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी 'गदर 2' का क्रेज कम नहीं हुआ है। लोग अभी भी फिल्म को बड़े पर्दे पर देख रहे हैं।
'गदर 2' ने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में अपनी कमाई से हर किसी को चौंका दिया है। हाल ही में, रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' से इसकी कमाई पर थोड़ा असर हुआ है, लेकिन इसके बाद भी 'गदर 2' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही।
यह भी पढे़ं: सबके सामने अचानक रो पड़े 'गदर-2' एक्टर सनी देओल, 'तारा सिंह' की आंखों में आंसू देख फैंस ने बढ़ाया हौसला
वर्ल्डवाइड किया इतने करोड़ का कारोबार
तारा सिंह के किरदार में नजर आए सनी देओल ने ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी अपने रोल से हर किसी का दिल जीत लिया है। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गदर 2' ने वर्ल्डवाइड अभी तक 667.9 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई की स्पीड़ थोड़ी धीरे हो गई है, लेकिन रिलीज के 30 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ठीके रहना बड़ी बात है।
'जवान' के बाद भी कमाए करोड़ों
7 सितंबर को शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी। इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच रिलीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। ऐसे में लग रहा था कि अब शायद ही कोई फिल्म इसके आगे बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी, लेकिन सनी देओल की फिल्म ने 'जवान' आने के बाद भी बीते दिन दुनियाभर में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है।
हुई थी फिल्म की सक्सेस पार्टी
'गदर 2' की वर्ल्डवाइड और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफलता देखने के बाद सनी देओल ने मुंबई में इस फिल्म की सक्सेस पार्टी का आयोजन भी किया था। इस सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। सक्सेस पार्टी में सनी और शाह रुख खान को भी लंबे समय के बाद साथ देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।