Gadar 2: पहली मूवी में सनी को धर्मेंद्र ने रोमांटिक सीन के लिए दी थी ऐसी सलाह, याद कर शर्म से लाल हुए एक्टर
Gadar 2 सनी देओलअपने ढाई किलो के हाथ के लिए बेहद मशहूर हैं। इन दिनों एक्टर गदर 2 की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। उन्हें फिल्मों में रोमांटिक सीन करते हुए कम ही देखा जाता है। हाल ही में जब सनी देओल को उस इंसिडेंट के बारे में याद दिलाया गया जब उनके पिता ने रोमांटिक सीन को लेकर सलाह दी थी तो एक्टर ब्लश करने लगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: सनी देओल 'गदर 2' की सफलता के बाद सातवें आसमान पर हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचा रही है। इंडिया के साथ-साथ इस फिल्म ने दुनियाभर में भी अच्छी कमाई की है। अनिल शर्मा की इस फिल्म को मिल रही सफलता के बाद भी सनी देओल लगातार अपनी फिल्म 'गदर 2' को प्रमोट कर रहे हैं।
हाल ही में सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र द्वारा रोमांटिक सीन को लेकर दी गयी सलाह को याद करके शर्म से लाल हो गए। एक्टर को उनके पिता ने डेब्यू फिल्म 'बेताब' की शूटिंग के दौरान अमृता सिंह के साथ सीन करने को लेकर ऐसी सलाह दी थी, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा।
सनी देओल को पिता धर्मेंद्र से मिली थी ये सलाह
सनी देओल ने फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमृता सिंह नजर आई थी। हाल ही में 'आप की अदालत' में जब उनसे ये कहा गया कि 'धर्मेंद्र कहते हैं की उनके परिवार में सनी साधु हैं', तो इस बात को सुनकर सनी देओल शर्म से लाल हो गए।
दरअसल, जब सनी देओल अपनी डेब्यू फिल्म 'बेताब' की शूटिंग कर रहे थे, तो उस दौरान उन्हें अमृता सिंह को एक गाने में हग करना था, लेकिन सनी देओल ऐसा करने से हिचकिचा रहे थे। उस दौरान पिता धर्मेंद्र ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अमृता सिंह को झप्पी पा ले, लेकिन सनी देओल ऐसा नहीं कर सके। इस बात को होस्ट से सुनने के बाद सनी देओल की हंसी नहीं रुकी और वह पूरे टाइम ब्लश करते रहे।
यह भी पढ़ें: Jawan Worldwide Box Office Day 1: 'गदर 2' के लिए 'घातक' बनी 'जवान', दुनियाभर में पहले दिन बनाया ये रिकॉर्ड
1983 में सनी देओल ने रखा था इंडस्ट्री में कदम
'गदर 2' एक्टर सनी देओल ने इंडस्ट्री में साल 1983 में कदम रखा था। उनकी पहली को-स्टार अमृता सिंह थीं। 'गदर-2' एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने गदर 2 के अलावा घातक, घायल, बॉर्डर, अर्जुन पंडित, डर और दामिनी जैसी फिल्मों में काम किया।
हालांकि, 66 साल के सनी देओल के करियर में उनकी फिल्म 'गदर 2' उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई। ये फिल्म साल 2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 आज छीनेगी 'बाहुबली 2' का शाही तख्त, इस खिताब पर कब्जा कर रचेगी इतिहास, देखते रह जाएंगे राजामौली!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।