Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Box Office Day 47: 'जवान' की आंधी में जड़ें जमाए खड़ी है 'गदर 2', बिजनेस में बस कुछ करोड़ का अंतर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:45 AM (IST)

    Gadar 2 Box Office Collection Day 47 सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे करने जा रही है। फिल्म के कलेक्शन में अब काफी गिरावट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gadar 2 Box Office Collection Day 47, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Collection Day 47: सनी देओल की गदर 2 ने थिएटर्स में अब दो महीने का सफर पूरा करने जा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पकड़ बनाई कि जवान की आंधी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाई। यहां तक कि दोनों के बिजनेस में भी कुछ करोड़ का ही अंतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, गदर 2 का कलेक्शन अब काफी नीचे आ चुका है, लेकिन ये गिरावट रिलीज के एक महीने बाद आई है। वहीं, जवान की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन रिलीज के 20 दिनों में ही गिरकर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Day 20: 'जवान' ने 600 करोड़ क्लब पर साधा निशाना, गिरते कलेक्शन के बीच मंजिल हुई मुश्किल

    गदर 2 की लागत और मुनाफा

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 बीते महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर 47 दिन पूरे कर लिए। कलेक्शन भी करोड़ से लाख में पहुंच चुका है, लेकिन फिल्म पहले ही अपनी लागत और मुनाफा दोनों वसूल चुकी है।

    गदर 2 की धमाकेदार शुरुआत

    गदर 2 के शुरुआती बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 40.10 करोड़ के साथ पहले दिन टिकट खिड़की पर खाता खोला था। वहीं, पहले वीकेंड पर बिजनेस 134.88 करोड़ हो गया। पहला हफ्ता पूरा करते- करते गदर 2 ने 284.63 करोड़ कमा लिए, जबकि दूसरे हफ्ते तक कलेक्शन बढ़कर सीधा 419.10 करोड़ पहुंच गया।

    500 करोड़ क्लब में गदर 2

    गदर 2 इतना कमाने के बाद भी नहीं थकी और बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता पूरा करने के साथ ही 482.45 करोड़ कमा लिए। इसके बाद पांचवें हफ्ते के अंत तक गदर 2 ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली और कलेक्शन 510 करोड़ पहुंच गया।

    अभी भी जारी है कलेक्शन

    गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब 525 करोड़ की ओर बढ़ रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार 26 सितंबर को देशभर में लगभग 31 लाख रुपये कमाए है। इसके साथ ही गदर 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 524.10 करोड़ पहुंच गया है।

    गदर 2 और जवान के बिजनेस में अंतर

    जवान की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 20 दिनों में लगभग  573.75 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। गदर 2 और जवान के बिजनेस में लगभग 50 करोड़ का अंतर है। हालांकि, गदर 2 अपना प्रॉफिट कमा चुकी है, लेकिन जवान के लिए सफर अभी लंबा है।

    यह भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Day 46: 'तारा सिंह' बने 'जवान' के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा, 46वें दिन पर भी बंपर कमाई