Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Box Office Day 41: एक महीने बाद भी जारी है 'गदर 2' की कमाई, 'पठान' और 'जवान' को दे रही कांटे की टक्कर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 09:01 AM (IST)

    Gadar 2 Box Office Collection Day 41 सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खाता ही 40 करोड़ के साथ खोला था। इसके बाद महज तीन दिनों में फिल्म ने 134.88 करोड़ कमा लिए। वहीं पहला हफ्ता खत्म होते- होते बिजनेस 200 करोड़ क्लब में पहुंच गया। गदर 2 ने दूसरे हफ्ते में एक और बाजी मारी।

    Hero Image
    Gadar 2 Box Office Collection Day 41, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Collection Day 41: सनी देओल की फिल्म रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। आजकल फिल्में दो हफ्ते से ज्यादा थिएटर्स में टिक नहीं पाती। ऐसे में गदर 2 हटने का नाम नहीं ले रही है, जबकि मुकाबले में जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म उतर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खाता ही 40 करोड़ के साथ खोला था। इसके बाद महज तीन दिनों में फिल्म ने 134.88 करोड़ कमा लिए। वहीं, पहला हफ्ता खत्म होते- होते बिजनेस 200 करोड़ क्लब में पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office: तारा सिंह को नहीं किसी का डर, बॉक्स ऑफिस पर जारी 'गदर 2' की कमाई, इतने करोड़ पहुंचा बिजनेस

    जवान और पठान से टक्कर

    गदर 2 ने दूसरे हफ्ते में एक और बाजी मारी। फिल्म का बिजनेस महज 14 दिनों में 400 करोड़ के पार पहुंच गया। इसके बाद तीसरे हफ्ते में कलेक्शन बढ़कर 500 करोड़ के करीब पहुंच गया। अब फिल्म टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है और दूसरे पायदान पर बनी हुई है। हालांकि, गदर 2 पहले नंबर पर बैठी पठान और तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी जवान से जबरदस्त मुकाबला कर रही है।

    फिल्म का बिजनेस

    गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 520 करोड़ के पार पहुंच चुका है। अब बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस की रफ्तार भी मंद पड़ गई है। फिर भी गदर 2 कुछ न कुछ कमा ले रही है। फिल्म के लेटेस्ट बिजनेस की बात करें तो सोमवार यानी 18 सितंबर को गदर 2 ने 35 लाख कमाए। वहीं, मंगलवार को 45 लाख का बिजनेस किया।

    यह भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Day 34: पठान का सिंहासन छीनने में लगी गदर 2, क्या 500 करोड़ के बाद हासिल कर पाएगी ये मुकाम?

    बुधवार को कैसा रहा बिजनेस

    अब बुधवार (20 सितंबर) के कलेक्शन की ओर नजर डाले तो Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने लगभग 35 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही गदर 2 रिलीज के 41 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 521.15 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

    • 1 दिन- 40.10 करोड़

    • 2 दिन- 43.08 करोड़

    • 3 दिन- 51.70 करोड़

    • 4 दिन- 38.70 करोड़

    • 5 दिन- 55.40 करोड़

    • 6 दिन- 32.37 करोड़

    • 7 दिन- 23.28 करोड़

    • 8 दिन- 20.50 करोड़

    • 9 दिन- 31.07 करोड़

    • 10 दिन-38.90 करोड़

    • 11 दिन-13.50 करोड़

    • 12 दिन-12.10 करोड़

    • 13 दिन-10.00 करोड़

    • 14 दिन- 8.40 करोड़

    • 15 दिन- 7.10 करोड़

    • 16 दिन-13.75 करोड़

    • 17 दिन-16.10 करोड़

    • 18 दिन- 4.60 करोड़

    • 19 दिन- 5.10 करोड़

    • 20 दिन- 8.60 करोड़

    • 21 दिन- 8.10 करोड़

    • 22 दिन- 5.20 करोड़

    • 23 दिन- 5.72 करोड़

    • 24 दिन- 7.80 करोड़

    • 25 दिन- 2.50 करोड़

    • 26 दिन- 2.50 करोड़

    • 27 दिन- 2.75 करोड़

    • 28 दिन- 1.08 करोड़

    • 29 दिन- 1.05 करोड़

    • 30 दिन- 1.85 करोड़

    • 31 दिन- 2.13 करोड़

    • 32 दिन- 0.55 करोड़

    • 33 दिन- 0.50 करोड़

    • 34 दिन- 0.35 करोड़

    • 35 दिन- 0.50 करोड़

    • 36 दिन- 0.55 करोड़

    • 37 दिन- 0.95 करोड़

    • 38 दिन- 1.22 करोड़

    • 39 दिन- 0.35 करोड़

    • 40 दिन- 0.45 करोड़

    • 41 दिन- 0.35 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन- 521.15 करोड़