Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: 'तेजस' और '12th फेल' समेत इस शुक्रवार रिलीज हो रहीं ये फिल्में, क्या मिलेगी फ्लॉप से मुक्ति?

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 04:25 PM (IST)

    Friday Releases In Cinemas बॉक्स ऑफिस पर पिछली फिल्मों का हश्र देखते हुए यह शुक्रवार अहम हो गया है। इस हफ्ते कंगना रनोट की तेजस के अलावा विक्रांत मैसी की 12th फेल भी आ रही है जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के दम पर दर्शक बटोर सकती है।

    Hero Image
    इस हफ्ते सिनेमाघरों में आएंगी ये फिल्में। फोटो- इंस्टाग्राम, एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday 27 October Releases: पिछला शुक्रवार बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा नहीं गुजरा। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत अ हीरो इज बॉर्न की हालत खस्ता है। टिकट विंडो पर इसे दर्शक नहीं मिल रहे। वहीं, इससे पहले वाले हफ्ते में अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने भी भरपूर निराश किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 और जवान के बाद इन दोनों फिल्मों से उम्मीद थी कि बड़ा कलेक्शन करेंगी, मगर आश्चर्यजनक रूप से दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर रहीं। यहां तक कि दशहरा के त्योहार की छुट्टियों का फायदा भी फिल्मों को नहीं मिला। अब शुक्रवार को नई फिल्मों का इंतजार है, जिनमें कंगना रनोट की तेजस भी शामिल है। 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्मों की पूरी लिस्ट।

    इस शुक्रवार आ रहीं इतनी हिंदी फिल्में

    • सर्वेश मेवरा निर्देशन तेजस में कंगना इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर तेजस गिल के किरदार में नजर आएंगी। यह वास्तविक घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विकास नायर प्रमुख किरदारों में दिखेंगे।

    यह भी पढ़ें: OTT Web Series and Movies- कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' से 'दुरंगा सीजन 2' तक, इस हफ्ते ओटीटी की पूरी लिस्ट

    • इस शुक्रवार दूसरी अहम फिल्म 12th फेल है। संयोग से तेजस की तरह यह भी सच्ची कहानी है, जो आइपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन से प्रेरित है। उनकी कहानी पर अनुराग पटनायक ने 12th फेल नॉवल लिखा है। इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है, जिनकी पिछली फिल्म शिकारा है। फिल्म में विक्रांत मैसी और पलक लालवानी ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

    • इन दोनों फिल्मों के अलावा सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो भी 27 अक्टूबर को आएगी। इस थ्रिलर फिल्म में निमरत कौर, भाग्यश्री और राधिका मदान मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, इसका ज्यादा प्रचार नहीं किया गया है। फिल्म का निर्देशन मिखिल मूसले ने किया है, जबकि निर्माता दिनेश विजन हैं। 

    यह भी पढ़ें: TNR Collection Day 3- 'चोर' बनकर छाए रवि तेजा, बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'टाइगर नागेश्वर राव' की बंपर कमाई

    • मंडली सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ओम राकेश चतुर्वेदी ने किया है। फिल्म में रजनीश दुग्गल, ब्रजेश काला, विनीत कुमार अहम किरदारों में दिखाई देंगे। 
    • प्यारी तारावाली द ट्रू स्टोरी का निर्देशन रजनीश दुबे ने किया है। यह एक रोमांस ड्रामा है। फिल्म में डॉली तोमर, रजनीश दुबे और बॉबी वत्स प्रमुख किरदारों में हैं। 
    • बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक मुजीब- द मेकिंग ऑफ अ नेशन 27 अक्टूबर को बांग्ला और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है।

    किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून 

    इन हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। मार्टिन स्कॉर्सेस निर्देशित फिल्म में लियोनार्डो डिकैपरियो, रॉबर्ट डिनीरो और ब्रेंडन फ्रेजर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    20 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्मों के सामने इन नई फिल्मों के आने से चुनौती बढ़ जाएगी। खासकर, गणपत अ हीरो इज बॉर्न को नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि थिएटर भी बिजनेस को देखते हुए नई फिल्मों को तरजीह देंगे।