TNR Collection Day 3: 'चोर' बनकर छाए रवि तेजा, बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'टाइगर नागेश्वर राव' की बंपर कमाई
साउथ सिनेमा से आई फिल्म टाइगर नागेश्वर राव एक चोर की कहानी है। कृति सेनन की बहन नूपुर ने इस फिल्म के जरिए बतौर लीड एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में डेब्यू किया है। रवि तेजा फिल्म के लीड एक्टर हैं जिन्होंने नागेश्वर राव नामक चोर का रोल प्ले किया है। पीएमओ में चोरी की चुनौती देने वाले नागेश्वर राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन कर रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला है। 20 अक्टूबर को रिलीज हुई तेलुगू पीरियड एक्शन फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' को कड़ी टक्कर दे रही है। दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त प्रमोशन देखने को मिला। लेकिन कमाई के मामले में रवि तेजा की फिल्म ने बाजी मारी।
'टाइगर नागेश्वर राव' का पहला वीकेंड कलेक्शन सामने आ चुका है। पहले दिन करीब साढ़े छह करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस मूवी का कारोबार दूसरे दिन से घटने लगा, लेकिन गणपत मूवी के मुकाबले इसका कलेक्शन अब भी ज्यादा है।
'टाइगर नागेश्वर राव' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रवि तेजा और नूपुर सेनन स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन चार करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है। इसके पहले सेकंड डे पर फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाए थे। जबकि, सभी भाषाओं में इसकी ओपनिंग 6.55 करोड़ से हुई। फिल्म का टोटल कलेक्शन 14 करोड़ तक हो गया है।
अगर इसके मुकाबले फिल्म गणपत का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन देखें, तो यह 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। फिल्म तीन दिनों में 7 करोड़ तक कमा पाई है।
कुख्यात चोर की कहानी है 'टाइगर नागेश्वर राव'
फिल्म टाइगर नागेश्वर राव की शुरुआत प्रधानमंत्री आवास में चोरी की चुनौती मिलने से होती है। इसके बैकड्रॉप में दिखाया गया है कि नागेश्वर राव (रवि तेजा) का जन्म स्टुअर्टपुरम में हुआ था, जो चोरों को शरण देता है और अपना पेट भरने के लिए चोरी का सहारा लेता है।
गुंटूर के पुलिस अधिकारी (मुरली शर्मा) को भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख राघवेंद्र राजपूत (अनुपम खेर) द्वारा दिल्ली बुलाया जाता है। इसके बाद नागेश्वर राव द्वारा किए गए अपराधों का खुलासा होता है। नागेश्वर राव प्रधानमंत्री कार्यालय फोन करके धमकी देता है कि वह चोरी करने वाला है। स्तंभ की भारी मैसेज के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच नागेश्वर राव चोरी को अंजाम देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।