Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर Final Destination 6 का धमाका, मिशन इम्पॉसिबल से 4 गुना ज्यादा कमाई, भारत में किया शॉकिंग कलेक्शन

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:02 AM (IST)

    Final Destination Bloodlines Worldwide Collection हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री मूवी फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने दुनियाभर में कमाई से तहलका मचा दिया है। आपको यकीन नहीं होगा कि इस फिल्म ने पांच दिनों में 875 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में भी यह कमाल कर रही है।

    Hero Image
    फाइनल डेस्टिनेशन 6 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 साल बाद आया फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी का छठा पार्ट इस वक्त में धमाल मचा रहा है। भले ही टक्कर में मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible 8) रिलीज हो गई है, लेकिन फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिन में ही इसने इतना तगड़ा कलेक्शन कर लिया है जहां तक पहुंचने के लिए शायद मिशन इम्पॉसिबल को काफी दिन लग सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात में कोई शक नहीं है कि हॉरर फिल्में हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट जॉनर रही हैं, लेकिन एक्शन से टक्कर लेना बड़ी बात है। मगर फाइनल डेस्टिनेशन के चलते शायद मिशन इम्पॉसिबल का ही बुरा हाल न हो जाए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जहां तीन दिन में मिशन इम्पॉसिबल ने दुनियाभर में मात्र 150 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, वहीं फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने पांच दिन में टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्म से चार गुना कमा लिए हैं। 

    फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    जैक लिपोव्स्की और एडम स्टीन के निर्देशन में बनी फाइनल डेस्टिनेशन पिछले 25 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2000 में आई थी। उस वक्त इसने दमदार कलेक्शन किया था। यही नहीं, इसके दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू बिजनेस कर दुनियाभर में तबाही मचाई थी और अब छठे की बारी है।

    यह भी पढ़ें- Final Destination Bloodlines Collection: डरावनी फिल्म से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 'मिशन इम्पॉसिबल' को भी नहीं बख्शा

    Final Destination 2025

    Photo Credit - IMDb

    15 मई को फाइनल डेस्टिनेशन 6 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन कमाई से इतिहास रच दिया था। भारत में भी इसका कलेक्शन दमदार था। सैकनिल्क के मुताबिक, पांच दिन में फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने दुनियाभर में 875 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। 

    भारत में भी फाइनल डेस्टिनेशन का जलवा

    हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में भी कम नहीं है। फाइनल डेस्टिनेशन ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वहीं, बीते दिन यानी सोमवार को कारोबार 2.8 करोड़ रुपये रहा। पिछले 5 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 25.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। दूसरी ओर तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल तो भारत में फाइनल डेस्टिनेशन से आगे निकल गई। इसने यहां अभी तक 40 करोड़ रुपये के ऊपर कमाया है। 

    यह भी पढ़ें- Final Destination Bloodlines Collection: हॉरर फिल्म ने दुनियाभर में कमाई से काटा गदर, भारत में भी फैला दी दहशत