Final Destination 6 Collection Day 7: हॉरर फिल्म का जलवा! सातवें दिन एमआई-8 के सामने की मोटी कमाई
हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। टॉम क्रूज की मूवी मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग के सामने यह एक बड़ा विकल्प बनी हुई है। आइए जानते हैं कि 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन (Final Destination Collection) किया। साथ ही अभी तक मूवी की कुल कमाई भारत में कितनी हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर जॉनर की फिल्म देखने के शौकीन हॉलीवुड मूवीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों टिकट खिड़की पर अंग्रेजी की फिल्मों के लिए दर्शकों के पास कई बड़े विकल्प है। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग के अलावा फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) को देखने का क्रेज भी सिनेमा लवर्स के बीच बढ़ता जा रहा है। वीकेंड के बाद अब वीकडे में भी फिल्म की कमाई का जादू देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कैसा प्रदर्शन किया है।
पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइजी के नए पार्ट फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स 6 को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है। हालांकि, यह टॉम क्रूज की फिल्म से आगे नहीं निकल पाई है, लेकिन फिल्में देखने के शौकीनों के बीच इसकी चर्चा जरूर चल रही है। फिल्मों की दुनिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से ही सफलता और असफलता का अंदाजा लगाया जाता है।
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स के 7वें दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर भारत में फिल्म कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। पहले दिन इसने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बीच फिल्म के सातवें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Box Office पर Final Destination 6 का धमाका, मिशन इम्पॉसिबल से 4 गुना ज्यादा कमाई, भारत में किया शॉकिंग कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन (Final Destination 6 Box Office Collection) किया है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो भारत में फिल्म ने 30.30 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में मूवी कितने करोड़ क्लब में जगह बना सकती है।
Photo Credit- IMDb
मिशन इम्पॉसिबल 8 से पीछे क्यों रह गई फिल्म?
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हर फिल्म की तुलना उसके साथ रिलीज हुई मूवी से की जाती है। मिशन इम्पॉसिबल 8 से एक दिन पहले फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। खैर, टॉम क्रूज की मूवी हिट एक्शन फ्रेंचाइजी का हिस्सा है और इसे लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ था। यही कारण रहा कि बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला हॉरर जॉनर की फिल्म करने में असफल हुई। हालांकि, बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले इसने अच्छा प्रदर्श किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।