Final Destination 6 Box Office Collection: 14 साल बाद फिर छाया मौत का खौफ, 6वें दिन भारत में छाप डाले करारे नोट
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बॉलीवुड की फिल्मों को हॉलीवुड की दो हिट फ्रेंचाइजी से जबरदस्त टक्कर मिल रही है जिसमें एक फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स है। इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन का समय हो गया है और भारत में इसकी कमाई हर बीतते दिन के साथ रफ्तार पकड़ रही है। आइए देखते हैं मूवी की कलेक्शन रिपोर्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Final Destination Bloodlines box office collection Day 6: हॉरर थ्रिलर फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है। रिलीज के 6वें दिन वीक डे के लिहाज से भी मूवी ने काफी अच्छा बिजनेस किया है।
इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे। इस हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी को देखकर कई लोग बड़े हुए और अब इसके नए पार्ट से पुरानी यादें ताजा करना किसी नॉस्टैल्जिया से कम नहीं है।
छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार
बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स ने 6वें दिन खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और छठे दिन तक यह स्थिर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ती चली जा रही है। हालांकि, टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग से भी फिल्म को कड़ी टक्कर के मिल रही है। मगर यह फिल्म अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
.jpg)
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Box Office पर Final Destination 6 का धमाका, मिशन इम्पॉसिबल से 4 गुना ज्यादा कमाई, भारत में किया शॉकिंग कलेक्शन
विदेशों में 1000 करोड़ के करीब आंकड़ा
फिल्म बाकी देशों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कमाई के आकंड़े बताते हैं कि मंगलवार तक मूवी ने दुनियाभर से कुल 950 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जोकि किसी भी काफी बड़ी बात है। अब देखना है कि आने वाले दिनों में मूवी का ग्राफ कितना ऊपर जाता है। फिल्म में कैटलिन सांता जुआना, टियो ब्रायन्स, रिचर्ड हार्मन और टोनी टॉड जैसे कलाकार हैं, जिनके शानदार अभिनय ने फ्रेंचाइजी के फैंस को भावुक कर दिया है।
.jpg)
Photo Credit- X
भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
हालांकि, मिशन: इम्पॉसिबल के 33 करोड़ रुपये के शुरुआती वीकेंड कलेक्शन ने ब्लडलाइन्स को चुनौती देने का काम किया है। फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स को फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से काफी पजिटिव रिव्यूज मिले हैं। यह फिल्म 2025 में भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड रिलीज बनने की ओर बढ़ रही है, जो थंडरबोल्ट्स (25 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ सकती है। फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स ने इंटरनेशन लेवल पर 102 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।