Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Final Destination 6 Worldwide Collection: 9 दिन में 1200 करोड़ कमाई, तेज रफ्तार से MI-8 को पछाड़ आगे बढ़ी फिल्म

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:35 AM (IST)

    Final Destination Bloodlines Worldwide Collection Day 9 लेटेस्ट हॉरर मूवी फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने सिनेमाघरो में तहलका मचाकर रखा है। डरावनी होने के बावजूद दर्शक इस फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं कि मात्र 9 दिन में इस फिल्म ने कई बॉलीवुड के लाइफटाइम कलेक्शन को कुचलकर रख दिया है।

    Hero Image
    फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की लेटेस्ट हॉरर मूवी फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी की छटी फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म के आगे तो टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 भी पीछे हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज के 9 दिन में कितना कारोबार कर लिया है, चलो आपको इस बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में इतिहास रच दिया। शुरुआती दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पार हो गया था। वहीं, 7 दिनों में मिशन इम्पॉसिबल अभी तक 260 करोड़ रुपये के करीब ही पहुंच पाई है।

    फाइनल डेस्टिनेशन 6 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    टॉम क्रूज की फिल्म को टक्कर देते हुए फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार हो गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में अभी तक करीब 1200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। अमेरिकन फिल्म अब तक की सबसे स्पीड में कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Final Destination 6 Box Office: खौफनाक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भौकाल! मात्र 8 दिन में पठान को दे डाली टक्कर

    भारत में फाइनल डेस्टिनेशन का जादू

    विदेशों के अलावा फाइनल डेस्टिनेशन 6 का भारत में भी अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने यहां के बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन करीब 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। भारत में यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई थी।

    • पहला दिन - 4.5 करोड़
    • दूसरा दिन - 5.35 करोड़
    • तीसरा दिन - 6 करोड़
    • चौथा दिन - 6.6 करोड़
    • पांचवां दिन - 2.75 करोड़
    • छठा दिन - 2.85 करोड़
    • सातवां दिन - 2.42 करोड़
    • आठवां दिन - 2.38 करोड़
    • नौवां दिन - 1.98 करोड़

    टोटल कलेक्शन - 34.85 करोड़ रुपये

    फाइनल डेस्टिनेशन 6 की कहानी

    फाइनल डेस्टिनेशन की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी किस्मत मौत के साथ एक पुराने संबंध से जुड़ी है। फिल्म 1968 में शुरू होती है, जहां आयरिस कैंपबेल नाम की एक महिला एक ऊची रेस्टोरेंट टावर 'स्काईव्यू' के उद्घाटन समारोह में होती है। आयरिस को एक भयानक आभास होता है, जिसमें वह देखती है कि टावर ढह जाएगा और सभी लोग मारे जाएंगे। वह इस खतरे को भांपते हुए लोगों को चेतावनी देती है और कई लोगों की जान बचाती है। दादी ने मौत को चकमा देकर कई लोगों की जान बचाई थी। अब मौत उनके पीछे पड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Final Destination 6 Collection Day 7: हॉरर फिल्म का जलवा! सातवें दिन एमआई-8 के सामने की मोटी कमाई

    comedy show banner