Fateh Collection Day 1: गेम चेंजर का खेल बिगाड़ेगी फतेह! ओपनिंग डे कलेक्शन कर देगा हैरान
सोनू सूद की फिल्म फतेह थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिनेता का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फतेह की खास बात ये है कि ओपनिंग डे पर मेकर्स ने फिल्म की टिकट केवल 99 रुपए रखी थी। अब देखना है कि इस तरकीब का दर्शकों पर कितना असर हुआ और पहले दिन ये कितने करोड़ का आंकड़ा टच कर पाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fateh Collection Day 1: सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फतेह' शुक्रवार, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म से अभिनेता ने लगभग दो साल बाद पर्दे पर वापसी की है। एक्टर की आखिरी साल 2022 में आई 'सम्राट पृथ्वीराज' थी, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। फतेब में सोनू सूद लीड रोल में नजर आ रहे हैं। कमाई के मामले में पहले दिन इसने धीमी शुरुआत की है, आइए देखते हैं पहले दिन का कलेक्शन।
पहले दिन बॉक्स पर हुई सोनू सूद की फतेह?
फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तब लोगों की तरफ से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। ओपनिंग डे पर फिल्म के टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखी गई थी। अब कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेह ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.45 करोड़ यानी लगभग 3 करोड़ का बिजनेस किया है।
Photo Credit- X
हालांकि ये एक धीमी शुरुआत है मगर चूंकि मूवी का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, तो माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये अपने बजट निकालने के साथ कमाई में भी उछाल लेकर आएगी।
ये भी पढ़ें- आसान नहीं था Rishi Kapoor का डेब्यू! पिता राज कपूर को इस शख्स से लेनी पड़ी थी स्पेशल परमिशन
गेम चेंजर से टक्कर के बाद टिक पाएगी फतेह?
सोनू सूद की फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से देखने को मिल रही है। अगर पुरानी रिपोर्ट्स को देखें तो साउथ फिल्मों के बोलबाला बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा देखने को मिला है। ऐसे में काफी उम्मीद है कि कमाई के मामले में राम चरण की फिल्म आगे निकल जाए। मगर सोनू की मूवी को कम समझना भी गलतफहमी होगी क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आने वाले दिनों में हो इन आंकड़ों में काफी उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। बता दे कि गेम चेंजर ने पहले दिन 51.25 करोड़ की ओपनिंग की है, जिसमें तेलुगू में 42 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 लाख, मलयालम में 5 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है।
Photo Credit- Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
फतेह की कहानी की बात करें तो फतेह (सोनू सूद) एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर है जो एक शांति की जिंदगी बिता रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ नई चुनौतियां उसका इंतजार कर रही होती हैं। फतेह एक बार फिर उस दुनिया में वापस लौटता है जहां से वो बाहर आया था। वो एक हैकर खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड से भिड़ता है। इस दौरान उसकी जिंदगी के कई पुराने राज सामने आते हैं। हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर ‘फतेह' के एक एक सीन देखने लायक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।