Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों नहीं हुई Salman Khan की शादी? पिता ने बताया इस खासियत की तलाश कर देती है अभिनेता को मायूस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 02:18 PM (IST)

    सलमान खान की पर्सनल लाइफ अक्सर ही चर्चा का विषय बन जाती है। 59 साल के अभिनेता की शादी का मुद्दा अक्सर ही लोगों के बीच वायरल रहता है। कई हसीनाओं के साथ नाम जुड़ने के बाद भी वो सिंगल हैं। इस बीच उनके पिता सलमान खान का एक इंटरव्यू सावन आया है जिसमें वो अभिनेता की शादी न होने की असली वजह का खुलासा किया है।

    Hero Image
    सलीम खान ने बताया क्यों नहीं बन पाती बात (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan Marriage: सलमान खान, एक ऐसा नाम जो हमेशा ही लाइमलाइट में रहता है। कभी फिल्मों को लेकर तो कभी विवादों को लेकर तो वहीं कभी उनकी सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बन जाता है। इस सब के अलावा एक सवाल जिसका जवाब उनके फैंस से लेकर परिवार तक ढूंढ रहे हैं, वो है शादी। जवानी से लेकर आज तक भाईजान की जिंदगी में ढेरों लड़कियां आईं और उन्हें सच्चा प्यार भी हुआ, लेकिन बात निकाह तक पहुंच ही नहीं पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों नहीं हुई सलमान खान की शादी?

    सलमान खान अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं। उनके पिता अक्सर ही बेटे की लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें सलीम खान बता रहे हैं कि सलमान की शादी आज तक क्यों नहीं हो पाई। कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा, 'सलमान का पता नहीं क्या है।

    Photo Credit- IMDb

    सलमान की एक तो इस वजह से भी शादी होती है कि थोड़ा सा कॉन्ट्राडिक्शन है उसकी सोच में। सलमान का लगाव या मोहब्बत… वो उसकी ओर आकर्षित होते हैं, जिसके साथ काम करते हैं। ये लोग बहुत ही एक्साइटिंग और गुड लुकिंग होते हैं। काम करते-करते बातचीत होती है और करीब आ जाते हैं, क्योंकि वो एक करीबी माहौल में रहते हैं। तो 90% वो फिल्म की हीरोइन ही होती है।'

    ये भी पढ़ें- Salman Khan : क्या कांच के पीछे से होगा भाईजान का दीदार? ईद से पहले Galaxy Apartment में इन चीजों से बढ़ाई सुरक्षा

    गर्लफ्रेंड में ढूंढते हैं अपनी मां की खूबियां

    सलीम खान ने आगे बताया कि जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आते हैं को तो वो उसमें अपनी मां की खूबियों को ढूंढने की कोशिश में लग जाते हैं। सलीम खान मानते हैं कि ये गलत है कि एक करियर-ओरिएंटेड महिला से उम्मीद करें कि वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर केवल घर के कामों में अपना जीवन दे दे। क्यों किसी को इससे वंचित किया जाए कि मैं शादी करके उसे घर बैठा दूंगा? ये एक कारण बनता है कि उनकी बात शादी तक नहीं पहुंच पाती।

    Photo Credit- Instagram

    पार्टनर को चेंज करने की कोशिश करते हैं

    उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि वो अभिनेता जब कमिटमेंट करते हैं तो वो अपनी गर्लफ्रेंड को बदलने की कोशिश करते हैं जो संभव नहीं है। एक कामकाजी एक्ट्रेस रोजमर्रा के काम जैसे बच्चों को स्कूल ले जाना, उनके होमवर्क में मदद करना या उनके लिए लंच बनाना नहीं कर सकती है, उसके लिए ये सब मुश्किल है।'

    वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही ‘सिकदंर’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं, जो इस साल ईद के मौके पर थिएटर्स में दस्तक देगी।

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की Sky Force पर रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी, 'आदिपुरुष' के राइटर ने मेकर्स को दी लीगल एक्शन की धमकी