Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan : क्या कांच के पीछे से होगा भाईजान का दीदार? ईद से पहले Galaxy Apartment में इन चीजों से बढ़ाई सुरक्षा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:19 PM (IST)

    सलमान खान सिकंदर की रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं। पिछले साल हुई घटना के बाद अभिनेता की सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा बन गई है। अब नए साल के पर अभिनेका का घर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी बिल्डिंग में मजदूर काम कर रहे हैं। आइए बताते हैं इस बार ईद पर भाईजान के लिए क्या नए इंतजाम हुए हैं।

    Hero Image
    फैंस से मिलने के लिए किए जाएंगे नए इंतजाम?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता जल्द ही अपनी नई फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है जो फैंस का एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर रहा है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि उनके घर की सुरक्षा को काफी टाइट कर दिया गया है। ईद के मौके पर उनकी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचने वाली हैं जिसे देखते हुए अभिनेता के घर पर कई इंतजाम किए गए हैं। आइए बताते हैं उनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    दरअसल, इन खबरों का सिलसिला तब शुरू हुआ जब इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान जिस बालकनी से फैंस का दीदार करते हैं और उन्हें ग्रीट करते हैं उसको पूरी तरह से कवर कर दिया गया है। उनकी घर की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ शेड्स लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा घर के चारों और दीवारों पर कंटीली तारें भी लगाई गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भाईजान ने अपने घर की सुरक्षा के लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी फिट किए गए हैं।

    कार के बाद घर को बनाया बुलेटप्रूफ

    गौरतलब है कि सलमान खान के लिए बीते साल यानी 2024 बेहद मुश्किल भरा रहा था। साल 2024 के शुरू होते ही सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इतना ही नहीं बल्कि साल 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी और इसकी जिम्मेदारी भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी।

    Photo Credit- Instagram

    इस सब के बाद अभिनेता ने अपने घर और बिल्डिंग के बाहर कड़ी तैनाती करवा दी थी। अब हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईजान के अपार्टमेंट के एक हिस्से में कुछ मजदूर काम कर रहे हैं। अपार्टमेंट को अब बुलेटप्रूफ किया जा रहा है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ईद का दिन खास होने वाला है।

    ये भी पढ़ें- आसान नहीं था Rishi Kapoor का डेब्यू! पिता राज कपूर को इस शख्स से लेनी पड़ी थी स्पेशल परमिशन

    फैंस के लिए की जाएगी बैरिकेडिंग?

    ये बात तो आप में से कई लोग जानते हैं कि एक्टर हर साल ईद के मौके पर अपने चाहने वालों से मिलते हैं और उनको देखने के लिए घर के बाहर लाखों की भीड़ भी लगती है। ऐसे में ये जाहिर है कि उनका सुरक्षित होना भी जरूरी है। एक्टर को लेकर लगातार आ रही खबरों को देखकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं कि क्या इस बार फैंस के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि वहां किसी तरह की भगदड़ न मचे और किसी तरह की कोई दुर्घटना न घटे।

    Photo Credit- Instagram

    कब रिलीज होगी सिकंदर?

    बात करें एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर सिकंदर की फैंस को हमेशा की तरह खुश करने के लिए अभिनेता फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने वाले हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं जिसमें सलमान खान हैं के अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देने वाली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    ये पहली बार है जब रश्मिका 31 साल बड़े एक्टर सलमान के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। उनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, नवाब शाह और सत्यराज जैसे कलाकार भी सिकंदर में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- कार के बाद अब Salman Khan का घर भी होगा बुलेटप्रूफ? Video में देखें किस एरिया को बनाया जा रहा है सेफ