Emergency Box Office Day 5: तौबा-तौबा ये क्या हुआ! पांच दिन में ही इमरजेंसी की बिगड़ गई हालत, मंगल हुआ भारी
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। उनकी 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी को जिस तरह का रिस्पांस मिला था उससे यही लग रहा था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी। हालांकि वीकेंड पर सॉलिड कमाई करने वाली कंगना की फिल्म का पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी गेम चेंजर (Game Changer Box Office) के एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जब बॉलीवुड क्वीन पर्दे पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) बनकर आईं, तो लोग ये यकीन नहीं कर पाए कि वह एक्ट्रेस को देख रही हैं या फिर सच में प्राइम मिनिस्टर को। कंगना रनौत को उनके किरदार के लिए समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी खूब वाहवाही मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वह कमाई करने में सफल नहीं रही, जिसकी ऑडियंस को उम्मीद थी।
पहले दिन 2.5 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस का पहला वीकेंड को बहुत ही सॉलिड गया, लेकिन वीकेंड के बाद मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जो खेल बिगड़ा है, उसे संभालना अब बेहद ही मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को फिल्म की झोली में कितने करोड़ आए, चलिए देख लेते हैं बॉक्स ऑफिस आंकड़े:
मंगलवार को बहुत ही बुरी तरह बिगड़ा 'इमरजेंसी' का खेल
कंगना रनौत की फिल्म में सिर्फ 1975 में लगी 'इमरजेंसी' की ही कहानी को कवर नहीं किया गया, बल्कि इसमें इंदिरा गांधी के बचपन से लेकर उनके निजी सफर को भी बड़ी ही खूबसूरती से उतारा गया है। इस मूवी का पहला वीकेंड घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा था। फिल्म ने रविवार को सिंगल डे पर 4.25 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था।
हालांकि, सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये कलेक्शन गिर गया और मूवी सिर्फ 1.05 करोड़ की कमाई कर पाई। कंगना रनौत, श्रेयस तलपड़े स्टारर इस फिल्म की मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने मंगलवार को सिंगल डे पर महज 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Photo Credit- Imdb
पांच दिन में 30 करोड़ भी नहीं कमा पाई कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'
कंगना बॉलीवुड की वह अदाकारा हैं, जो किसी भी फिल्म को चलाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाती आई हैं। हालांकि, इमरजेंसी के लिए बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2, गेम चेंजर और आजाद के बीच में अपना रास्ता बनाना मुश्किल ही लग रहा है।
Photo Credit- Imdb
इमरजेंसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में टोटल 12.47 नेट कमाई की है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म का आंकड़ा 14.5 करोड़ तक पहुंचा है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने टोटल 1 करोड़ रुपए कमाए हैं। कंगना रनौत की फिल्म पर रिलीज के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, इन विवादों के बाद भी फिल्म की कमाई को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।