Emergency Controversy: नहीं थम रहा Kangana Ranaut की फिल्म पर विवाद, पंजाब बैन के बाद विदेश में खड़ा हुआ बखेड़ा
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज हुए 4 दिन का समय हो गया है। इस फिल्म को लेकर काफी बवाल मचता दिख रहा है। पंजाब में तो मूवी को बैन तक कर दिया गया है। अब खबर आई है कि ब्रिटिश सिख समूह के कुछ लोगों ने फिल्म के खिलाफ यूके में विरोध प्रदर्शन किया है। यही नहीं वहां के कई थिएटर्स में स्क्रीनिंग को भी रोक दिया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut Emergency Screening: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार चर्चा में बनी हुई है। रिलीज के बाद से ही मूवी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कई जगहों पर तो फिल्म के खिलाफ में नारे में लगाए गए हैं। अब हालिया अपडेट के मुताबिक, ब्रिटिश सिख समूहों ने मिलकर 'इमरजेंसी' के खिलाफ यूके में विरोध प्रदर्शन किया है।
विरोध पर क्या बोला सिख एसोसिएशन?
सिख प्रेस एसोसिएशन (पीए) समूह ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में कहा कि इसकी कहानी में 'सिख विरोधी' रूप दिखाई दे रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध के बाद इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स ऐरिया में बर्मिंघम और वॉल्वरहैम्प्टन में स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया था। इतना ही नहीं सिख पीए के बयान में बताया गया, 'इंदिरा गांधी वह प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने अपनी हत्या से पहले सिख नरसंहार की शुरुआत की थी।'
Photo Credit- Instagram
पंजाब में बैन होने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने हाली ही में ऐलान किया था कि अगर पंजाब में कंगना की फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। हालातों को बेहतर करने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस घटना पर रिएक्शन देते हुए कहा था, 'मैं, जी स्टूडियो, मणिकर्णिका फिल्म्स और ईज माय ट्रिप के हर सदस्य की तरफ से आप लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।आप लोगों ने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया।'
Photo Credit- X
आगे अभिनेत्री ने कहा था, 'हमारे पास शब्द ही नहीं हैं, उस आभार को व्यक्त करने के लिए. लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है। पंजाब, इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैं। और आज एक दिन है जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज तक नहीं होने दिया जा रहा है। ऐसे ही कुछ हमले लोगों पर कनाडा में या ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं।'
इमरजेंसी की कहानी
फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी की बात करें तो इसमें साल 1975 में भारत में लगे 21 महीने के आपातकाल की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें कंगना रनौत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर जैसे कलाकारों ने काम किया है।
View this post on Instagram
अब तक कितना हुआ कलेक्शन?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आजाद से ज्यादा अच्छी ओपनिंग ली थी। फिल्म ने 3.11 करोड़ से ओपिनंग ली थी। वीकेंड पर मूवी का कलेक्शन शानदार रहा था लेकिन मंडे टेस्ट में ये लड़खड़ाती दिखाई दी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 1.4 करोड़ रुपये कमाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।