Dunki Box Office Day 15 Report: 'डंकी' की कमाई पर लगा ब्रेक, 15वें दिन फिल्म ने कमाए महज इतने करोड़
Dunki Box Office Collection Day 15 शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी रिलीज के दो सप्ताह पूरे कर चुकी है। आलम ये है कि सिनेमाघरों में ये फिल्म जारी है। इस मूवी को लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला। यही कारण है जो डंकी रिलीज के 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Collection Day 15: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' रिलीज के दो सप्ताह के बाद भी सिनेमाघरों में जारी है। हालांकि अब 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रति दिन कम होते जा रहा है।
इसके बाद भी 'डंकी' को लेकर फैंस में काफी रुचि बनी हुई है। ऐसे में 'डंकी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 15वें दिन की डिटेल्स सामने आ गई है, जिनमें इस मूवी की कमाई की जानकारी दी गई है।
जानिए 15वें दिन में 'डंकी' ने किया कितना कारोबार
21 दिसंबर को शाह रुख खान की 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी को लेकर कमर्शियल तौर पर धमाकेदार बिजनेस की उम्मीद थी, हालांकि ये मूवी उस हिसाब से छाप नहीं छोड़ सकी। लेकिन इसके बावजूद 'डंकी' ने भी डिसेंट कारोबार कर के दिखाया है। रिलीज के दो वीक के बाद 'डंकी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई काफी धीमी पड़ी है।
गौर करें 'डंकी' के 15वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक इस मूवी ने गुरुवार को करीब 2.65 करोड़ की कमाई की है। बुधवार की तुलना में 'डंकी' के आज के कारोबार में काफी गिरावट दर्ज हुई है।
इसक साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब शाह रुख खान की 'डंकी' का कुल कलेक्शन 206.53 करोड़ हो गया है। बताया जा रहा है कि 'डंकी' का बजट काफी कम है और उसके आधार पर फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन नजर आ रहा है।
शाह रुख खान की इन मूवीज ने छूआ 200 करोड़ का आंकड़ा
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के साथ-साथ ही 'डंकी' अब शाह रुख खान के करियर की 5वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
इससे पहले एक्टर की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान' ऐसा कारनाम कर चुकी हैं। साफतौर पर कहा जाए तो 5 साल के ब्रेक बाद अब शाह रुख इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Dunki Worldwide Collection: इंटरनेशनल मार्केट में डटी 'डंकी', दो हफ्ते में किया इतना वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।