Dunki Drop 8: 'डंकी' का नया गाना Chal Ve Watna हुआ रिलीज, इस अंदाज में दिखे शाह रुख और Taapsee Pannu
Dunki Drop 8 Chal Ve Watna Song Out राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब सुस्त होते हुए नजर आ रही है। ऐसे में मेकर्स ने डंकी ड्राप 8 का नया गाना चल वे वतना रिलीज कर दिया है। गाने में शाह रुख खान और तापसी पन्नू देश छोड़ते हुए इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Song Chal Ve Watna Out: शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है। इमोशनल, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म सिनेमाघरों में अब दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पा रही है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली।
गिरते कलेक्शन के बीच अब इस फिल्म का एक और नया गाना 'चल वे वतना' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का एक वीडियो शाह रुख ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और उसके साथ खास नोट लिखा है।
'डंकी' का नया गाना रिलीज
हर किसी को शाह रुख की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं। वहीं, सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसका नया गाना 'चल वे वतना' रिलीज हो गया है।
इस गाने को किंग खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शाह रुख ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'अपनी मिट्टी, अपना देश कैसा भी हो, अपने लिए घर जैसा होता है। जब भी कोई इसे छोड़ कर जाता होगा, उसका दिल इसी तरह का कोई गीत गाता होगा। चल वे वतना, फिर मिलेंगे। बैठकर लंबी बात करेंगे'। इसके साथ ही शाह रुख ने गाने के सिंगर, लेखक का भी आभार जताते हुए लिखा 'इस मधुर कृति के उपहार के लिए बहुत आभारी हूं, जो अब आप सबका हो चुका है'।
जावेद अली ने दी है आवाज
'चल वे वतना' गाना जावेद अली ने गाया है। इसमें शाह रुख खान, तापसी पन्नू और वरुण ग्रोवर हैं। यह गाना उन भारतीयों के बारे में है, जो दूसरे देश जाते समय अपनी मातृभूमि को भावनात्मक रूप से अलविदा कहते हैं। नाव पर यात्रा करने से लेकर पानी के अंदर जाने, गोली लगने, जंगल में चलने और जमे हुए ट्रक में बैठने तक यह फिल्म में उनके संघर्ष को दिखाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।