Dunki Worldwide Collection: इंटरनेशनल मार्केट में डटी 'डंकी', दो हफ्ते में किया इतना वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Dunki Worldwide Box Office Collection निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज के दो सप्ताह का सफर पूरा कर चुकी है। दुनियाभर में कमाई के मामले में डंकी की रफ्तार धीमी बेशक हुई है लेकिन शाह रुख खान की ये मूवी अब भी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस बीच डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Gross Collection: शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर मूवी 'डंकी' ने रिलीज के दो सप्ताह पूरे हो गए हैं। इतने समय के बाद 'डंकी' की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। इसके बावजूद ओवरऑल 'डंकी' ने शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली है।
शाह रुख खान की 'डंकी' ने कलेक्शन के मामले में पूरी दुनिया में कमाल कर के दिखा दिया है। ऐसे में 'डंकी' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।
दो सप्ताह में दुनियाभर में 'डंकी' ने किया इतने कलेक्शन
शाह रुख खान की 'डंकी' ने अपनी शानदार कहानी से फैंस के दिलों को आसानी से जीत लिया है। जिसकी वजह से इस मूवी ने कमाई के मामले में दमखम दिखाया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ 'डंकी' ने पूरी दुनिया में अपनी कमाई का डंका बजाया है।
हालांकि रिलीज के दूसरे सप्ताह तक आते-आते 'डंकी' की कमाई धीमी होती जा रही है, जिसका अनुमान आप इस मूवी के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट से आसानी से लगा सकते हैं। गुरुवार को मेकर्स की तरफ से 'डंकी' के ग्लोबली कलेक्शन की जानकारी साझा की है। रिलीज के 14वें दिन तक शाह रुख खान की 'डंकी' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 417.10 करोड़ का ग्रॉस कारोबार कर लिया है।
हालांकि पिछली दिनों की तुलना में 'डंकी' की कमाई काफी कम हुई है। लेकिन मुनाफे के हिसाब से 'डंकी' का ये इतना कलेक्शन कारगर माना जा रहा है। बता दें कि आने वाले दिनों 'डंकी' रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के दुनियाभर में कमाई के आंकड़े के रिकॉर्ड को तोड़ती हुई नजर आ सकती है।
सप्ताह | वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
पहला सप्ताह | 283.13 करोड़ |
दूसरा सप्ताह | 133.97 करोड़ |
टोटल | 417.10 करोड़ |
ऐसे चला 'डंकी' की कमाई का सिलसिला
रिलीज के पहले सप्ताह में शाह रुख खान की 'डंकी' ने पूरी दुनिया में कमाई के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पहले वीक में अब इस फिल्म ने 283 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसके बाद अब दूसरे सप्ताह तक कमाई का ये आंकड़ा 417 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके लिहाज से देखा जाए तो सेकेंड वीक में इस मूवी ने करीब 134 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि काफी शानदार माना जा रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।