Dunki Box Office Day 12: शाह रुख खान की 'डंकी' को मिली थोड़ी राहत, 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
Dunki Box Office Collection Day 12 शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार एक साथ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। ऐसे में दोनों फिल्मों को थोड़ा नुकसान सहना पड़ा क्योंकि सालार और डंकी बड़े स्टार्स और बैनर की फिल्मे हैं। बॉक्स ऑफिस पर डंकी की ओपनिंग बेहद कम रही है लेकिन सालार की शुरुआत शानदार रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Collection Day 12: शाह रुख खान की फिल्म डंकी रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। हालांकि, अब फिल्म तो थोड़ी राहत की सांस मिली है, क्योंकि डंकी 200 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है।
डंकी की शुरुआत टिकट खिड़की पर जवान और पठान जैसी ग्रैंड नहीं रही थी। इसके पीछे एक बड़ा कारण सालार से मुकाबला भी है।
यह भी पढ़ें- Dunki: विक्की कौशल को 'डंकी' में कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, एक्टर की इस बात से थी दिक्कत
200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
डंकी और सालार एक साथ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। ऐसे में दोनों फिल्मों को थोड़ा नुकसान सहना पड़ा। डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 29.2 करोड़ के साथ की थी। वहीं, अब रिलीज के 12 दिनों में फिल्म 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है।
12 दिनों में कमाए कितने करोड़
डंकी के दूसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शनिवार को 9 करोड़ कमाए। वहीं, रविवार को बिजनेस 11.5 करोड़ रहा। अब फिल्म के मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट आई है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 9.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही 12 दिनों में डंकी ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 196.97 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Dunki Box Office Day 11: जवान- पठान वाला जादू नहीं चला पाए शाह रुख खान, बॉक्स ऑफिस पर रेंगने को मजबूर 'डंकी'
फिल्म की स्टारकास्ट
डंकी में शाह रुख खान ने लीड रोल निभाया है। उनके किरदार का नाम हार्डी है। डंकी माइग्रेशन की कहानी है। फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में जाने की कोशिश करता है। ताकि वो अपनी गरीबी दूर कर सके। फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदारों में शामिल हैं। डंकी का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इसमें उनका साथ कनिका ढिल्लन और अभिजात जोशी ने भी दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।