Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Worldwide Box Office Day 10: हैप्पी हुआ शाह रुख का न्यू ईयर, 400 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार 'डंकी'

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:36 PM (IST)

    Dunki Worldwide Box Office Collection Day 10 पठान और जवान के साथ बैक-टू-बैक एक्शन ब्लॉकबस्टर देने के बाद डंकी साल 2023 में शाह रुख खान की तीसरी और आखिरी रिलीज है। फिल्म ठीक- ठाक कमाई भी कर रही है। डंकी का वर्ल्डवाइड बिजनेस 400 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बस कुछ दिनों में फिल्म इस जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी।

    Hero Image
    400 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार 'डंकी', (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Box Office Collection Day 10: शाह रुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म की रफ्तार धीमी है, लेकिन लगातार आगे बढ़ती जा रही है। अब न्यू ईयर से पहले ही फिल्म को सेलिब्रेशन का मौका मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान और जवान के साथ बैक-टू-बैक एक्शन ब्लॉकबस्टर देने के बाद डंकी साल 2023 में शाह रुख की तीसरी और आखिरी रिलीज है। डंकी का वर्ल्डवाइड बिजनेस 400 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बस कुछ दिनों में फिल्म इस जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Dunki: विक्की कौशल को 'डंकी' में कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, एक्टर की इस बात से थी दिक्कत

    वीकेंड पर बढ़ा डंकी का बिजनेस

    शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने डंकी की लेटेस्ट ओवरसीज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर की है। एक्स पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "ये कहानी हार्डी ने शुरू की थी... लेकिन इसे ढेर सारा प्यार आपने दिया है। इस प्यार भरे सफर का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।"

    10 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?

    डंकी की लेटेस्ट ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 361.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही कुछ दिनों में डंकी 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

    फिल्म की स्टारकास्ट

    डंकी में शाह रुख खान ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी शामिल हैं। डंकी का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन और अभिजात जोशी के साथ मिलकर लिखा है।

    फिल्म की कहानी

    डंकी चार दोस्तों की कहानी है जो यूके जाना चाहते हैं। सारे पैंतरे आजमाने के बाद जब वे कानूनी रास्ते पर चलने में असफल हो जाते हैं, तो वे डंकी का रास्ता चुनते हैं। फिल्म इन चारों दोस्त के पंजाब से ब्रिटेन तक पहुंचने के संघर्ष को दिखाती है।  

    यह भी पढ़ें- Salaar Worldwide Box Office Day 9: वीकेंड पर 'सालार' ने बढ़ाई रफ्तार, शनिवार को बिजनेस में आया उछाल