Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Advance Booking Collection: रिलीज से पहले ही सुनामी लेकर आई 'डंकी', टिकट बिक्री से कर ली इतनी कमाई

    Dunki Advance Booking Collection शाह रुख खान ने इस वक्त जवान और पठान के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद उनकी राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 2 दिनों में ही रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    डंकी नेएडवांस बुकिंग कमाई में किया शानदार बिजनेस / फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Advance Booking Collection: शाह रुख खान साल 2023 में बॉक्स ऑफिस के किंग रहे। चार साल के बाद लौटकर उन्होंने 'जवान' और 'पठान' के साथ जो अपने मजबूत कदम बॉक्स ऑफिस पर जमाए, उसे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में नहीं हिला पा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद बॉलीवुड के बादशाह खान 'डंकी' के साथ साल 2023 में एक बार फिर से अपने दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार वह पीके और थ्री-इडियट्स जैसी फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ साझेदारी कर रहे हैं।

    शाह रुख खान- राजकुमार हिरानी की साझेदारी 'डंकी' में क्या कमाल दिखाएगी, ये तो बस 2 दिन बाद पता लग ही जाएगा। फिलहाल एडवांस बुकिंग में 'डंकी' ने रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है।

    एडवांस बुकिंग में 'डंकी' ने बजाया बिगुल

    'जवान' और 'पठान' से बाद अब शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)के फैंस 'डंकी' के सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंग खान की मूवी बॉक्स ऑफिस पर इस क्रिसमस के मौके पर प्रभास की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सालार' से टक्कर लेने वाली है।

    यह भी पढ़ें: Dubai: शानदार ड्रोन शो में शाहरुख के सिग्नेचर पोज से जगमगा उठा दुबई, कूल अंदाज में नजर आए Shah Rukh Khan

    बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन सी फिल्म मोटी कमाई करेगी, ये तो पहले दिन की कमाई से साफ हो जाएगा, लेकिन फिलहाल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में शाह रुख खान की 'डंकी' ने प्रभास की फिल्म 'सालार' को पीछे छोड़ दिया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी ने देशभर में अपनी टिकट बिक्री से अब तक 10.26 का रिलीज से दो दिन पहले कलेक्शन कर लिया है।

    डंकी टोटल एडवांस बुकिंग कमाई इन इंडिया 

    • डंकी टोटल टिकट बिक्री- 3,60,564
    • डंकी टोटल शोज-12, 607 
    • डंकी एडवांस बुकिंग कलेक्शन- 10.26 करोड़ रुपए

    अब तक 'डंकी' की फर्स्ट डे के शो के लिए बिकी इतनी टिकट

    शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' का क्रेज फैंस में अंदर कितना ज्यादा है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म की टिकट बिक्री से लगा सकते हैं। डंकी की अब तक इंडिया में 3 लाख 60 हजार 564 से ज्यादा टिकट बिक्री हो चुकी है और फिल्म को ओवरऑल इंडिया में टोटल 12, 607 के करीब शोज मिले हैं।

    आपको बता दें कि रोमांस के बादशाह शाह रुख खान अपनी फिल्मों के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। 'डंकी' में पहली बार फैंस को शाह रुख खान के साथ तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिलेगी। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Dunki Advance Booking Collection: डंकी ने चटाई सालार को धूल, एडवांस बुकिंग में शाह रुख की मूवी मार गयी बाजी