Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dubai: शानदार ड्रोन शो में शाहरुख के सिग्नेचर पोज से जगमगा उठा दुबई, कूल अंदाज में नजर आए Shah Rukh Khan

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    शाहरुख ने काली टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ लाल जैकेट और काला चश्मा पहना था। दुबई में डंकी के प्रमोशन के दौरान शाहरुख काफी कूल अंदाज में नजर आए। इस कार्यक्रम में अभिनेता के अलावा फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और लेखक अभिजात जोशी भी मौजूद थे। फिल्म की बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं

    Hero Image
    शाहरुख के सिग्नेचर पोज से जगमगा उठा दुबई

    एएनआई, दुबई। सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'Dunki' के प्रमोशन में बिजी हैं। मंगलवार को फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में चलाया गया, इसके बाद फिल्म प्रमोशन के हिस्से के रूप में एक विशेष ड्रोन शो आयोजित किया गया। शाहरुख की मौजूदगी में इस पल को देखने के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो के दौरान कई ड्रोनों ने आसमान में रोशनी बिखेरा। अभिनेता के सिग्नेचर ओपन आर्म पोज के पैटर्न ड्रोन द्वारा आकाश में बनाए गए थे। डंकी के टाइटल और शाहरुख खान का नाम भी ड्रोनों के जरिये दिखाया गया। इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। 'चक दे ​​इंडिया' अभिनेता के फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स ने भव्य कार्यक्रम से कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए। 

    राजकुमार हिरानी भी थे मौजूद

    वहां मौजूद शाहरुख ने काली टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ लाल जैकेट और काला चश्मा पहना था। दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख काफी कूल अंदाज में नजर आए। इस कार्यक्रम में 'डॉन' अभिनेता के अलावा फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और लेखक अभिजात जोशी भी मौजूद थे।

    फिल्म डंकी की बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, 'डंकी' चार दोस्तों के विदेशी तटों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। यह उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली कठिन लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा का चित्रण करती है।

    यह भी पढ़ेंः Shahid Kapoor New Car: शाहिद कपूर ने खरीदी नई मर्सिडीज कार, करोड़ों में है इसकी कीमत