Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: अजय देवगन के लिए लकी रहे हैं सीक्वल्स, क्या 'दृश्यम 2' से टूटेगा 'गोलमाल 4' का रिकॉर्ड?

    Drishyma 2 Box Office गोलमाल अगेन अजय के करियर की सबसे सफल फिल्म है जिसने उन्हें 200 करोड़ क्लब में एंट्री दिलवायी थी। दृश्यम की कामयाबी के बाद अब इसके सीक्वल से भी काफी उम्मीदें लगायी जा रही हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    Drishyam 2 Ajay Devgn Most Successful Sequel Is Golmaal Again. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन की दृश्यम 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह 2015 में दृश्यम का सीक्वल है। पहला भाग काफी सफल और चर्चित रहा था। इसलिए, दृश्यम 2 से भी काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि फिल्म इस साल की सफल फिल्मों में शामिल हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर, अजय की फिल्मोग्राफी पर गौर करें तो सीक्वल्स ने सफलता दर्ज की है और उनके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को मजबूत किया है। इस साल अजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। ऐसे में दृश्यम 2 पर अब सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। फिल्म की रिलीज से पहले नजर डालते हैं, अजय की फिल्मों के सीक्वल्स की परफॉर्मेंस पर। 

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2- 'विजय सलगांवकर' के पास सिर्फ तीन दिन का वक्त, पुलिस को मिले सबूत बढ़ाएंगे परिवार की मुश्किलें!

    गोलमाल सीरीज

    अजय देवगन ने अपने करियर में ज्यादा सीक्वल्स में काम नहीं किया है। दृश्यम उनकी तीसरी फिल्म सीरीज है। अजय की पहली फ्रेंचाइजी गोलमाल है, जिसकी पहली फिल्म 2006 में आयी थी और आखिरी फिल्म गोलमाल अगेन 2017 में रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी गोलमाल सीरीज के निर्देशक हैं और यह बॉलीवुड के सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में शामिल है। सीरीज की चौथी रिलीज गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। अजय ने इस फिल्म के जरिए पहली बार डबल सेंचुरी ठोकी थी। इस फ्रेंचाइजी की भी यह सबसे सफल फिल्म है।

    • गोलमाल फन अनमलिमिटेड- 29 करोड़
    • गोलमाल रिटर्न्स- 51 करोड़
    • गोलमाल 3- 108 करोड़

    सिंघम सीरीज

    अजय की दूसरी फ्रेंचाइजी सिंघम है। इस सीरीज के भी निर्देशक रोहित शेट्टी ही हैं और यह भी एक सफल फ्रेंचाइजी है। सिंघम सीरीज में दो फिल्में आयी हैं। पहली फिल्म 2011 में आयी थी और 98 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। दूसरी फिल्म सिंघम रिटर्न्स 2014 में रिलीज हुई थी और 141 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। 

    • सिंघम- 98 करोड़
    • सिंघम 2- 141 करोड़

    इन दोनों फ्रेचाइजी की फिल्मों ने लगभग 427 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया। 

    दृश्यम

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Advance Booking- अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने एडवांस बुकिंग में दिखाया भौकाल, बिक गए 44 हजार टिकट

    अब अगर दृश्यम की बात करें तो 2015 में आयी फिल्म ने 68 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था। रिलीज के बाद फिल्म की इतनी चर्चा हुई थी कि दृश्यम 2 को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी थी। शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें फिल्म से 12 करोड़ के आस-पास ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। 

    • दृश्यम- 68 करोड़

    दृश्यम 2 सही मायनों में सीक्वल फिल्म है, क्योंकि यह कुछ सालों के अंतराल के बाद पहली फिल्म की कहानी को ही आगे बढ़ाती है। अभिषेक पाठक ने दृश्यम 2 का निर्देशन किया है। यह फ्रेंचाइजी मलयालम में इसी नाम से आयी फिल्मों का आधिकारिक रीमेक है।

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2- विदेशियों की भी फेवरिट है मोहनलाल की 'दृश्यम', हिंदी-चीनी समेत 7 भाषाओं में बन चुके रीमेक