Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: विदेशियों की भी फेवरिट है मोहनलाल की 'दृश्यम', हिंदी-चीनी समेत 7 भाषाओं में बन चुके रीमेक

    Drishyam 2 हिंदी में दृश्यम 2 पहली फिल्म के सात साल बाद आ रही है। इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। फिल्म में अजय देवगन श्रिया सरन इशिता दत्ता और तब्बू के साथ इस बार अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    Mohanlal Starrer Drishyam Was Remade In 7 Languages. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक भाषा की फिल्म को दूसरी भाषा में रीमेक करने की परम्परा ना तो नयी है, ना ही सीमित। यह एक यूनिवर्सल प्रैक्टिस है, जो दुनिया की हर भाषा में अपनायी जाती रही है। मगर, मलयालम फिल्म दृश्यम जैसे रिकॉर्ड कम ही फिल्में बना पाती हैं, जो अब तक सात भाषाओं में रीमेक की जा चुकी है और इनमें से एक रीमेक चीनी भाषा का भी है। भारतीय सिनेमा में बहुत कम फिल्में ऐसी होंगी, जिन्हें इतनी बार रीमेक किया गया हो। आइए, जानते हैं, दृश्यम के इन सभी रीमेक्स के बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दृश्यम के देसी-विदेशी रीमेक

    थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2013 में रिलीज हुई थी। जीतू जोसेफ निर्देशित फिल्म में मोहनलाल, मीना, अनसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा सरत और सिद्दीक ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। दृश्यम अपने अनोखी कहानी और थ्रिल की वजह से दूसरी भाषाओं की फेवरिट बन गयी। सबसे पहले 2014 में दृश्य के नाम से इसका कन्नड़ रीमेक आया, जिसे पी वासु ने निर्देशित किया था। रविचंद्रन, नव्या नायर, स्वरूपिनी नारायणन, और आशा सरत ने प्रमुख किरदार निभाये। 

    यह भी पढ़ें: The Kerala Story Teaser: केरल की लापता 32 हजार नर्सों की कहानी अदा शर्मा की जुबानी- 'मेरा नाम शालिनी...'

    Photo- wikipedia

    इसके लगभग एक महीने बाद इसका तेलुगु रीमेक रिलीज हुआ, जिसे श्रीप्रिया ने निर्देशित किया था। फिल्म में वेंकटेश, मीना, नादिया और एस्थर अनिल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। 2015 में इसके तमिल और हिंदी रीमेक आये। पापनाशम शीर्षक से आये तमिल रीमेक का निर्देशन जीतू जोसेफ ने ही किया था और इसमें लीजेंड्री एक्टर कमल हासन के साथ गौतमी, निवेता थॉमस, एस्थर अनिल और आशा सरत मुख्य भूमिकाओं में थे।

    Photo- wikipedia

    वहीं, हिंदी में दिवंगत निशिकांत कामत ने दृश्यम शीर्षक के साथ ही रीमेक किया, जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं।

    दृश्यम की ख्याति सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक भी पहुंची। 2017 में इसे सिंहली भाषा में धर्मयुद्धाया शीर्षक से बनाया गया। फिल्म का निर्देशन श्रीलंकाई सिनेमा के चर्चित निर्देशक चेय्यर रवि ने किया था और जैकसन एंथनी, दिलहानी एकनायकी, कुसुम रेणु और थिसूरी युवानिका ने मुख्य किरदार निभाये। 

    Photo- wikipedia

    2019 में दृश्यम का चीनी भाषा में रीमेक शीप विदआउट अ शेफर्ड रिलीज हुआ, जिसे सैम क्वाह ने निर्देशित किया था। फिल्म में शाओ यांग, तान झू और जुआन चेन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। चीनी फिल्म बेहद कामयाब रही और उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नौवीं फिल्म बनी। इंडोनेशिया में भी फिल्म को रीमेक करने का एलान 2021 में किया जा चुका है। वहां रीमेक होने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी।

    दीवार के रिकॉर्ड की बराबरी

    अमिताभ बच्चन की दीवार के बाद दृश्यम दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसे तीन विदेशी भाषाओं में रीमेक किया गया है। वहीं, सात भाषाओं में रीमेक होने वाली यह चौथी भारतीय फिल्म है। इससे पहले 1986 में आयी कन्नड़ फिल्म अनुराग अरालिथु, 2005 में आयी तेलुगु फिल्म  Nuvvostanante Nenoddantana और 2016 में आयी कन्नड़ फिल्म U Turn ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें सात भाषाओं में रीमेक किया गया है। 

    मोहनलाल के नाम रिकॉर्ड 

    Photo- Instagram/Mohanlal

    दृश्यम के साथ मोहनलाल के खाते में भी एक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वेटरन एक्टर की यह दूसरी फिल्म है, जिसे कम से कम 6 भाषाओं में रीमेक किया गया हो। इससे पहले 1989 में आयी उनकी क्रीडम ऐसी फिल्म है, जिसे हिंदी समेत 6 भाषाओं में दोबारा बनाया गया था। हिंदी रीमेक गर्दिश के नाम से 1993 में आया था, जिसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। जैकी श्रॉफ, डिम्पल कपाड़िया और अमरीश पुरी ने मुख्य किरदार निभाये थे। 

    18 को रिलीज होगी दृश्यम 2

    मलयालम में दृश्यम का सीक्वल दृश्यम 2 पिछले साल रिलीज हुआ था और अब सीक्वल का हिंदी रीमेक 18 नवम्बर को रिलीज हो रहा है। अजय देवगन, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और तब्बू को इस बार अक्षय खन्ना ज्वाइन कर रहे हैं, जो इनवेस्टिगेशन ऑफिसर के रोल में हैं। 

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar: महेश मांजरेकर की फिल्म से अक्षय करेंगे मराठी फिल्मों में डेब्यू, निभाएंगे बेहद दमदार किरदार