Drishyam 2 Advance Booking: अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने एडवांस बुकिंग में दिखाया भौकाल, बिक गए 44 हजार टिकट
Drishyam 2 Advance Booking बॉयकॉट बॉलीवुड के दौर में जहां बाकी मेकर्स फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं ऐसे में अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित दृश्यम 2 बिग स्क्रीन पर रिलीज हो रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Advance Booking: अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्यम 2' को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। फिल्म बस कुछ ही दिनों में थियेटर्स में दस्तक देने वाली है। मगर उससे पहले ही दर्शकों ने मेकर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। 'दृश्यम 2' की ऑफिशियल रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के नाम पर धड़ल्ले से 40 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं।
18 नवंबर को रिलीज हो रही 'दृश्यम 2'
'दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। 2015 में आई 'दृश्यम' का यह सीक्वल पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद साइंस में फिल्म को देखने की बेसब्री और बढ़ गई। मेकर्स ने भी दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी।
2 अक्टूबर को दृश्यम 2 की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी। तब फिल्म का टिकट कलेक्शन ठीक-ठाक था। अब टोटल सेल्स के अनुसार, ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म के 43,633 टिकट बिक चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया, '#Drishyam2 का नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग स्टेटस...ओपनिंग वीकेंड टिकट सेल्स...मंडे सुबह 11 बजे तक...#PVR: 20,027, #INOX: 15,667, #CINEPOLIS: 7,939 है। टोटल 43,633 टिकट्स बिक चुकी हैं।'
इसके पहले रविवार 13 नवंबर सुबह 11 बजे तक 36 हजार टिकट्स बिक चुके थे। ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट किया था कि तीन नेशनल चेन्स PVR, INOX, CINEPOLIS ने ओपनिंग वीकेंड के लिए 35,332 टिकट्स बेचे हैं। फिल्म की रिलीज को चार दिन का समय बचा है और ऐसे वक्त में इतनी ज्यादा एडवांस बुकिंग से 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' का रिकॉर्ड टूट गया है।
फिल्म को मिला है यूए सर्टिफिकेट
फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड की तरफ से पास किया गया। 'दृश्यम 2' को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका मतलब है कि फिल्म से कोई भी सीन काटा नहीं गया है। इसे कोई भी देख सकता है। मूवी की कहानी 142 मिनट्स में दिखाई जाएगी। यानी कि दृश्यम 2 का रन टाइम 2 घंटे 22 मिनट का है। जबकि, इसके पहले पार्ट 'दृश्यम' का रन टाइम 20 मिनट लंबा था।
#Xclusiv... 'DRISHYAM 2' RUN TIME... #Drishyam2 certified 'UA' by #CBFC on 10 Nov 2022. Duration: 142.04 min:sec [2 hours, 22 min, 04 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 18 Nov 2022. pic.twitter.com/jVPzXb2na5
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2022
एक बार फिर खुलेगा विजय सलगांवकर का केस
दृश्यम 2 में एक बार फिर विजय सलगांवकर का केस खुलेगा। उनके केस की तहकीकात करेंगे अक्षय खन्ना, जो कि पुलिस जांच अधिकारी के रोल में हैं। इसमें 2 और 3 अक्टूबर को हुई घटना (आईजी मीरा के बेटे का मर्डर) का खुलासा किया जाएगा, जिसमें विजय सलगांवकर और उसके परिवार फंस गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।