Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2 Worldwide Box Office: 'ड्रीम गर्ल 2' हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल, आयुष्मान ने बनाया ये रिकॉर्ड

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 03:17 PM (IST)

    Dream Girl 2 Worldwide Box Office Collection Day 10 आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल ने रिलीज के 10 दिन पूरे कर लिए है। फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। अब ड्रीम गर्ल 2 ने आयुष्मान खुराना के नाम एक नया रिकॉर्ड भी कर दिया है यानी एक्टर के पास अब दोगुनी खुशी है।

    Hero Image
    Dream Girl 2 Worldwide Box Office Collection

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 Worldwide Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने एक्टर के करियर में चल रहे फ्लॉप फिल्मों के दौरा को खत्म किया है। वहीं, अब ड्रीम गर्ल 2, आयुष्मान खुराना के लिए एक और खुशी लेकर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम गर्ल 2 को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है। इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है यानी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल 2 एक्टर की पांचवीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है।

    दुनियाभर में कमाए 100 करोड़

    ड्रीम गर्ल 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने भारत में 86.16 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 101.70 करोड़ है। वहीं, ओवरसीज कमाई 12 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल 2 वर्ल्डवाइड 113.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    आयुष्मान ने बनाया ये रिकॉर्ड

    ड्रीम गर्ल 2 से पहले आयुष्मान खुराना की चार और फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इनमें अंधाधुन  (456.89 करोड़ रुपये), बधाई हो (221.44 करोड़ रुपये), ड्रीम गर्ल (200.80 करोड़ रुपये) और बाला (171.49 रुपये) शामिल है।

    11 फिल्में हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल

    ड्रीम गर्ल 2 साल 2023 की 11वीं फिल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इससे पहले अब तक पठान, किसी का भाई किसी की जान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आदिपुरुष, गदर 2, ओएमजी 2, द केरल स्टोरी, तू झूठी मैं मक्कार, सत्यप्रेम की कथा और जरा हटके जरा बचके ये कारनामा कर चुकी हैं।

    फिल्म की टैलेंटेड स्टार कास्ट

    ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। वहीं,  एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर सपोर्टिंग रोल में हैं।