Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2 एक्टर आयुष्मान खुराना के सामने आईं रियल 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, टकटकी लगाए देखते रह गए एक्टर

    Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana Met Hema Malini आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर पूजा नाम की लड़की का किरदार निभा रहे हैं जो कई लोगों की ड्रीम गर्ल है। वहीं अब आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड की आइकोनिक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से मुलाकात की और उनके साथ अपनी फिल्म को प्रमोट किया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana Met Hema Malini

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana Met Hema Malini: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। उनकी फिल्म रिलीज के बेहद नजदीक पहुंच गई है। ऐसे में एक्टर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बीच ड्रीम गर्ल 2 के एक्टर ने रियल ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना पूजा नाम की लड़की का किरदार निभा रहे हैं, जो कई लोगों  की ड्रीम गर्ल है। ऐसे में एक्टर ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए अच्छी तरकीब निकाली। उन्होंने बॉलीवुड की आइकोनिक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया।

    दोनों ड्रीम गर्ल की हुई मुलाकात

    बॉलीवुड की ओरिजनल ड्रीम और पूजा के रूप में रील ड्रीम गर्ल जब आमने- सामने आए तो एंटरटेनमेंट का एक्सप्लोजन हुआ। बीते जमाने की आइकोनिक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और आज की जमाने की सेंसेशनल ड्रीम गर्ल ने मिलकर फिल्म का प्रमोशन किया तो फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल भी दोगुना हो गया। सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और हेमा मालिनी के इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

    याद आया गुजरा दौर

    हेमा मालिनी के लेजेन्ड्री चार्म और आयुष्मान खुराना की वाइब्रेंट एनर्जी ने मिलकर एक खूबसूरत माहौल क्रिएट किया। इस मुलाकात में दोनों एक्टर्स ने कई किस्से और कहानियां शेयर की और खूब एंजॉय किया। इसके साथ ही दोनों ने ड्रीम गर्ल के किरदार और उसकी टाइमलेस अपील पर भी बात की। दो ड्रीम गर्ल्स की इस मुलाकात ने फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बनाए रखने का काम अच्छे से किया। दोनों की इस मुलाकात ने पुरानी यादों और नई क्रिएटिविटी को एक साथ लेकर आया।

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है, जबकि प्रोडक्शन एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने किया है। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है।