Dhurandhar Collection Day 6: वीकडे पर भी नहीं थम रहा 'धुरंधर' का कलेक्शन, कमाई में निकली सुपर डुपर हिट
आदित्य धर (Aditya Dhar) की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जो 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ...और पढ़ें
-1765378132940.webp)
धुरंधर के एक सीन में रणवीर सिंह (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। आदित्य धर (Aditya Dhar) की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।फिल्म भारत में 2025 की बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक बनकर उभर रही है। जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ने देशभर में जबरदस्त शुरुआत की और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और निर्देशक आदित्य धर दोनों के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पहले दिन का कलेक्शन दर्ज किया।
बॉक्स ऑफिस पर की थी जबरदस्त शुरुआत
फिल्म के कलेक्शन को देखें तो बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग करने के साथ ही फिल्म ने अभी भी वोपेसबनयाा हुआ है और दमदार कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना के रोल की भी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है जिन्होंने मूवी में रहमान डकैत का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी, गौरव गेरा, सारा अर्जुन और सौम्याटंडन भी हैं। सारा अर्जुन ने फिल्म में रणवीर के लव कैरेक्टर का रोल प्ले किया है। धुरंधर अपने दमदार कलेक्शन के साथ छह साल में रणवीर की सबसे बड़ी फिल्म बनने की राह पर है।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Day 5 Collection: धुरंधर पर बरसी बजरंग बली की कृपा! मंगलवार को हुआ बमफाड़ कलेक्शन
-1765378499301.jpg)
कितना रहा छठवें दिन का कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और कलेक्शन 32 करोड़ पहुंच गया।इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब छठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। धुरंधर ने छठवें दिन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 26.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने कुल 180 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

दुनियाभर में फिल्म का कमाल
वहीं वर्ल्डवाइडकलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने कमाल कर दिया है। बुधवार को फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 233.50 करोड़ रुपये हो गया है। इस हिसाब से धुरंधर रेड 2 का रिकॉर्ड बहुत जल्द तोड़ सकती है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 237.46 करोड़ रुपये था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।