Dasara Ticket Price: जबरदस्त वीकेंड के बाद घटीं 'दसरा' के टिकटों की कीमतें, क्या 'भोला' की बढ़ेंगी मुश्किलें?
Dasara offers discounted ticket price फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है। फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। बॉक्स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Dasara Movie Ticket Discount: तेलुगु फिल्म 'दसरा' ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छा बिजनेस किया है, जिसके बाद अब दर्शकों को मेकर्स की ओर से एक तोहफा दिया गया है। फिल्म के टिकटों की कीमत घटाने का एलान किया गया है। दसरा पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की गयी है।
ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 87 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है। पठान के बाद दसरा दूसरी पैन इंडिया फिल्म बन गयी है, जिसने वर्ल्डवाइड इतनी शानदार कमाई की हो। चार दिन के ओपनिंग वीकेंड के बाद अब वर्किंग वीक में टिकटों के दाम घटाये गये हैं।
सिर्फ 112 रुपये में मिलेगा टिकट
खास बात यह है कि यह कटौती सिर्फ हिंदी वर्जन पर ही लागू होगी। जानकारी के अनुसार, सोमवार से गुरुवार तक दसरा का एक टिकट सिर्फ 112 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
.jpeg)
श्रीकांत ओडेला निर्देशित दसरा में तेलुगु स्टार नानी और कीर्ति सुरेश ने लीड रोल निभाये हैं। कोल माइंस की पृष्ठभूमि पर बनी दसरा एक्शन-ड्रामा फिल्म है। तेलुगु के अलावा फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की गयी है।
वर्ल्डवाइड 38 करोड़ की ओपनिंग
दसरा, अजय देवगन की फिल्म भोला के साथ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर चार दिन लम्बा ओपनिंग वीकेंड मिला। फिल्म के हिंदी वर्जन को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन 38 करोड़ से अधिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ, जबकि दो दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 53 करोड़ पर पहुंच गया था।

तीन दिनों में दसरा ने 71 करोड़ से अधिक वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। नानी की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। हालांकि, कुछ साल पहले आयी उनकी तेलुगु फिल्म ईगा हिंदी में मक्खी के नाम से रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। अजय देवगन ने फिल्म के नैरेशन को आवाज दी थी।
'दसरा' के टिकटों की कीमत घटाने से वर्किंग वीक में भोला की चुनौतियां बढ़ सकती हैं।
दक्षिण की तीसरी पैन इंडिया फिल्म
साल 2023 में दक्षिण भारत से आने वाली दसरा तीसरी फिल्म है, जिसे पैन इंडिया उतारा गया। सबसे पहले तमिल वारिसु हिंदी में भी रिलीज हुई थी, मगर फिल्म चली नहीं। इसके बाद कन्नड़ फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा हिंदी में बड़े स्तर पर रिलीज की गयी और इसका काफी प्रचार भी किया गया, मगर दिलों पर कब्जा करने से चूक गयी थी। उपेंद्र और किच्चा सुदीप अभिनीत फिल्म को हिंदी बेल्ट में सफलता नहीं मिल सकी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।