Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Daku Maharaaj Worldwide Collection: बाप रे डाकू महाराज! मंडे टेस्ट में दुनियाभर में मचा तहलका, 8वें दिन कमाई में आया उछाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:12 AM (IST)

    साउथ की फिल्मों का बोलबाला काफी वक्त से बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई पुष्पा 2 ने देश से लेकर विदेश में कमाई के नए रिकॉर्ड बना डाले थे। मौजूदा समय में जहां बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में बजट निकालने के लिए तरस रही हैं वहीं नंदमूरि बालाकृष्ण की मूवी कमाई के जादुई आंकड़ों को पार करती काफी आगे निकल गई है।

    Hero Image
    8 दिनों में डाकू महाराज का धांसू कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daku Maharaaj Collection Report: सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की 'डाकू महाराज' ने रिलीज होते ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। देश और दुनियाभर में फिल्म के धांसू कलेक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साउथ की फिल्मों कहानी और एक्शन के मामले में कोई जवाब नहीं है। मकर सक्रांति के आसपास थिएटर्स में की फिल्में उतारी गईं थीं लेकिन डाकू महाराज ने सबको धूल चटा दी है। आइए बताते हैं 8 दिनों में कमाई के आंकड़े क्या कहानी कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में मचा 'डाकू' का डंका

    डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके), बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

    फिल्म को भारत के साथ दुनियाभर से भी खूब प्यार मिल है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा सामने आई जानकारी से पता चलता है कि 8वें दिन एनबीके की फिल्म ने 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj Day 2 Collection: मंडे टेस्ट में डाकू महाराज ने किया टॉप, गेम चेंजर से ज्यादा कमाई कर चौंकाया

    Photo Credit- X

    7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ कलेक्शन

    वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की तो रिलीज के पहले हफ्ते में 66 करोंड़ का बिजनेस किया था जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलेगु वर्जन में हुई थी। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हफ्ते के पहले सोमवार को 1.50 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि ये ताजा आकंड़ें जिनमें आने वाले वक्त में बदलाव देखा जा सकता है। टोटल कलेक्शन की बात करें तो भारत में इसने 79.85 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म ने अपने कलेक्शन से कई मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।

    Photo Credit- X

    डाकू महाराज और नंदमुरी बालकृष्ण के बारे में...

    डाकू महाराज नंदमुरी बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़ी ओपनर मानी जा रही है और जिस रफ्तार से ये आगे बढ़ रही है उस हिसाब से ये करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। डाकू महाराज में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में हैं। श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला और चांदनी चौधरी सहित अन्य कलाकारों ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की है।

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj Box Office Day 7: वीकेंड पर सुस्त पड़ी नंदमूरि बालाकृष्ण की फिल्म, 7वें दिन इतना हुआ बिजनेस