Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Daaku Maharaaj Box Office Day 7: वीकेंड पर सुस्त पड़ी नंदमूरि बालाकृष्ण की फिल्म, 7वें दिन इतना हुआ बिजनेस

    साउथ एक्टर नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म देश से लेकर विदेश तक में खूब बवाल काट रही है। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी धीर ही सही मगर आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं 7वें दिन के आंकड़ें क्या कहते हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 19 Jan 2025 10:13 AM (IST)
    Hero Image
    7वें दिन नंदमूरि की फिल्म ने कमाए इतने करोड़ (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Daaku Maharaaj Box Office Day 7: निर्देशक बॉबी कोली की एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज इस वक्त बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में धूम मचाती नजर आ रही है। फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2), गेम चेंजर जैसी फिल्मों को कांटे की टक्कर दे रही है। मूवी ने 25.35 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग ली थी। फिलहाल 7वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7वें दिन कितना हुआ कारोबार?

    इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। डाकू महाराज की रिलीज के बाद से पहला वीकेंड जिससे मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म के कलेक्शन खासा उछाल देखने को मिलेगा मगर कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है।

    Photo Credit- Instagram

    Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 7वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 74 करोड़ हो गया है। वीकेंड के हिसाब से ये आंकड़े काफी कम हैं मगर अभी संडे का दिन बाकी है जिससे ये उम्मीद की जा सकती है कि रविवार की रात तक कमाई में कुछ फायदा होगा।

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj Worldwide Collection: दुनियाभर में डाकू महाराज का राज! गेम चेंजर को दी टक्कर, धांसू रही कमाई

    डाकू महाराज से पूरी हुई 100वीं फिल्म

    वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कमाई की तो ये दुनियाभर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि भारत में मूवी के गानों में दिखाए डांस स्टेप को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। बता दें कि अभिनेता के करियर की ये 100वीं फिल्म है।

    Photo Credit- Instagram

    क्या है डाकू महाराज की कहानी?

    फिल्म डाकू महाराज में नंदमुरि बालाकृष्ण चंबल के एक डकैत की भूमिका में नजर आ रहे हैं। मूवी में दिखाया जाता है कैसे एक आम इंसान डाकू बन जाता है। एनिमल और कंगुवा के बाद एक बार फिर से नेगेटिव रोल में दिखाई दे रहे बॉबी देओल ने भी काफी अच्छा काम किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nandamuri Balakrishna (@balayyababu_official)

    वहीं लीड रोल में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा डाकू महाराज में अक्षय कुमार की खेल खेल में नजर आने वालीं अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल भी नजर आ रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaaj की रिलीज के दौरान Nandamuri Balakrishna के फैंस ने की थी घिनौनी हरकत? 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज