Crazxy Box Office Day 6: छावा के आगे लोगों को क्रेजी करने में सफल रही तुम्बाड एक्टर की मूवी? बदला पूरा समीकरण
विक्की कौशल की छावा के क्रेज के बीच कई छोटी और बड़ी फिल्में अब तक सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। साउथ फिल्म ड्रैगन जहां बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है वहीं तुम्बाड जैसी सफल फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर सोहम शाह की एक और फिल्म कदम जमाए मजबूती से खड़ी है। बुधवार को क्रेजी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा चलिए जानते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छावा ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का खाता बंद कर दिया था। लवयापा से लेकर बैडएस रविकुमार सहित कई ऐसी मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिन्होंने अच्छी ओपनिंग की थी। शुरुआती दिनों में उन्होंने कमाया भी, लेकिन जैसे ही विक्की कौशल की छावा की बॉक्स ऑफिस पर एंट्री हुई, सब खुद ब खुद सिंहासन छोड़ती चली गईं। हालांकि, कई मेकर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए अपनी फिल्मों की रिलीज नहीं टाली और ऑडियंस के प्यार पर पूरा विश्वास किया।
इन्हीं में से एक है थ्रिलर फिल्म 'क्रेजी', जिसको तुम्बाड के एक्टर सोहम शाह ने प्रोड्यूस किया है और मूवी के निर्देशन की कमान गिरीश कोहली ने संभाली है, जो इससे पहले श्रीदेवी की मॉम और अक्षय कुमार की केसरी जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। छावा के लगभग दो हफ्ते बाद सिनेमाघरों में आई 'क्रेजी' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धमाकेदार हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए छह दिन पूरे हो चुके हैं। इन छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर क्रेजी का समीकरण कितना बदला, चलिए जानते हैं:
छावा के सामने 'क्रेजी' ने बुधवार को कर ली इतनी कमाई
क्रेजी की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग जिस तरह से हुई थी, उससे यही लग रहा था कि मूवी विक्की कौशल की छावा से अगर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं भी कर पाई, तो ये फिल्म निश्चित तौर पर उसका सिंहासन तो जरूर हिलाएगी। हालांकि, अब ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। क्रेजी की शुरुआत तो बहुत ही दमदार थी, लेकिन छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इसका गणित पूरा का पूरा बदल चुका है:
यह भी पढ़ें: Crazxy Collection Day 3: ‘छावा’ के आगे सीना ताने खड़ी ‘क्रेजी’! सोहम शाह की फिल्म ने संडे को खटाखट छापे नोट
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहम शाह और टीनू आनंद की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को छठे दिन सिंगल डे में केवल 76 लाख का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया है। शुरुआती तीन दिन में तो क्रेजी ने हर सिंगल डे पर करोड़ों में कमाई की, लेकिन जैसे ही वर्किंग डे आया फिल्म की हालत खराब होती चली गई।
क्रेजी ने छह दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
तुम्बाड ने जहां बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था, तो वहीं सोहम शाह की क्रेजी अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5.96 करोड़ का नेट कलेक्शन और दुनियाभर में 6.2 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है।
क्रेजी के बजट की बाट करें तो ये फिल्म 20 करोड़ में बनी है। अगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता लिखनी है, तो उसके लिए क्रेजी को कम से कम 30 करोड़ के आसपास की कमाई करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।