Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crakk Box Office Collection: 'क्रैक' ने किया सरप्राइज, ओपनिंग डे पर कर डाला जबरदस्त कलेक्शन

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:53 PM (IST)

    Crakk Box Office विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की एक्शन थ्रिलर क्रैक शुक्रवार से बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस मूवी को लेकर जो अनुमान लगाए जा रहे थे वो गलत साबित हुई हैं और फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। आइए जानते हैं कि विद्युत की क्रैक ने ओपनिंग डे कितनी कमाई की है।

    Hero Image
    क्रैक ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़ (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crakk Box Office Collection Day 1: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आर्टिकल 370 और क्रैक जैसी कई मूवीज रिलीज हुई हैं। फिल्म क्रैक के जरिए एक्टर विद्युत जामवाल एक बार फिर से एक्शन अवतार में वापसी करते हुए नजर आएंगे। चूंकि बीते साल आई अभिनेता की मूवी आईबी 71 में उनका ये अंदाज नदारद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्रैक में एक्टर ने इसकी पूरी भरपाई कर दी है। इस बीच क्रैक के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है, आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने नोट छापे हैं।

    बॉक्स ऑफिस पर क्रैक की धमाकेदार ओपनिंग

    इस फ्राइडे पर फिल्मों को सिनेमा लवर्स डे के तहत 99 मूवी टिकट ऑफर के साथ रिलीज किया गया है। इसके बावजूद क्रैक ने रिलीज के फर्स्ट डे पर ठीक-ठाक कमाई कर डाली है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से विद्युत जामवाल की क्रैक के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी दी है।

    तरण के अनुसार इस मूवी ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया है। एडवांस बुकिंग और क्रैक के बज को लेकर ये आंका जा रहा था कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म एवरेज कलेक्शन करेगी, लेकिन विद्युत की ये मूवी ने एक दम विपरीत काम कर के दिखाया है।

    रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने 4.11 करोड़ का शानदार कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि दूसरे दिन भी क्रैक अपना कमाल बरकरार रखेगी।

    दो दिन फिल्म के लिए बेहद अहम

    जिस तरह से विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक को शुरुआत मिली है, उससे ये आशंका बढ़ गई है कि आने वाले दो दिन में इस फिल्म को और भी अधिक शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा। ओपनिंग वीकेंड क्रैक के लिए बेहद अहम है,

    शनिवार और रविवार को असरदार कमाई कर इस मूवी को खुद को साबित करना पड़ेगा। बता दें कि विद्युत के अलावा इस फिल्म में नोरा फतेही, एमी जैक्शन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- Crakk Review: जब कहानी में ही हों इतने क्रैक्स तो कैसे बनेगी बात! विद्युत के एक्शन की डोर पर टिकी पूरी फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner