Coolie Worldwide Collection: कूली ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का कर दिया खेल, 11 दिन में छप्परफाड़ हुई कमाई
Coolie Worldwide Collection साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की लेटेस्ट फिल्म कूली इन दोनों सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। कमाई के मामले में भी इस मूवी ने अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसे में अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कूली ने साउथ की एक बड़ी फिल्म को पछाड़कर कामयाबी हासिल कर ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ मूवी कुली रिलीज के दूसरे सप्ताह में एंट्री मार चुकी है। सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है, जिसकी वजह से थिएटर्स इसे भारी तादाद में लोग उसको देखने पहुंच रहे हैं।
कमाई के मामले में भी कूली शानदार प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है और अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Coolie Collection) के मामले में इस मूवी ने साउथ सिनेमा की एक बड़ी फिल्म को पछाड़कर सफलता हासिल कर ली है। आइए जानते हैं कि कूली ने किस मूवी का रिकॉर्ड तोड़ा है और कितने करोड़ की अब तक ग्लोबल कमाई कर ली है।
कूली ने कर दिया कमाल
रजनीकांत स्टारर कूली की रिलीज को 11 दिनों का समय बीत गया है। बहुत जल्द ये फिल्म रिलीज का दूसरा सप्ताह भी पूरा कर लेगी। गौर किया जाए फिल्म के अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो इस एक्शन थ्रिलर ने 11 दिनों लगभग 490 करोड़ का ग्लोबली कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही रजनीकांत की कूली ने साउथ सिनेमा की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पौन्नियन सेल्वन पार्ट-1 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली निर्देशक मणिरत्नम की मल्टी स्टारर ड्रामा पीरियड तमिल फिल्म ने पूरी दुनिया में 484 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इस आधार पर अब कूली आगे निकल गई है। इसके अलावा कूली तमिल सिनेमा की चौथी ग्लोबली सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी भी बन चुकी है।
-
कूली- 490 करोड़
-
पीएस-1- 480 करोड़
-
गॉट- 478 करोड़
फोटो क्रेडिट- एक्स
सिर्फ विक्रम चियान की पीएस-1 ही नहीं बल्कि कूली ने सुपरस्टार विजय थलापति की गॉट की कमाई के रिकॉर्ड को भी धराशयी किया है, जो 477 करोड़ के आस-पास था। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों कूली और नए कीर्तिमान रचती हुई नजर आएगी।
500 करोड़ के करीब कूली
सुपरस्टार रजनीकांत के एक्टिंग करियर की सबसे अधिक वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म का नाम रोबोट 2.O है। इस मूवी ने ग्लोबली ग्रॉस 675 करोड़ का कारोबार किया था। अब कूली भी इस डगर पर चल पड़ी है और जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार करती हुई नजर आएगी। गौर किया जाए रजनीकांत की अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम जेलर 2 (Jailer 2) है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।