Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकांत निकले सुपर से भी ऊपर! संडे को कर डाली बमफाड़ कमाई

    Coolie Day 11 Box Office Collection रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म कूली इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। वॉर 2 को कमाई में पछाड़ने वाली इस फिल्म ने रविवार को तूफान लगा दिया। कूली के 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डाटा सामने आ गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    रजनीकांत की कूली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकांत के स्टारडम का कोई जवाब नहीं। 74 साल की उम्र में भी वह बड़े पर्दे पर अपने एक्शन अवतार से ऐसा धमाल मचाते हैं कि सीट्स हाउसफुल हो जाते हैं और कमाई से मेकर्स की जेब भी भर जाती। उनकी हालिया फिल्म कूली (Coolie) भी कुछ ऐसा ही कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी गैंगस्टर ड्रामा कूली 14 अगस्त को बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 (War 2) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को लेकर फिल्मी गलियारों में तगड़ा बज था। मगर जब कमाई की बारी आई तो कूली ने बाजी मार ली। आज भी कमाई के मामले में कूली वॉर 2 से आगे है।

    रविवार को कूली की चांदी

    इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कूली और वॉर 2 दोनों ही अच्छी कमाई कर रही हैं, लेकिन रजनीकांत की मूवी आगे है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे रविवार को इस फिल्म ने नॉन-वीकेंड के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को जहां फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: बवंडर है कूली! तोड़ दिया JR Ntr की साउथ फिल्म का रिकॉर्ड, अगला टारगेट 'सैयारा'

    वहीं, सैकनिल्क के मुताबिक, कूली ने अभी तक दूसरे रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, ये आधिकारिक नंबर्स नहीं हैं। यह सिर्फ शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं। ऊपर से यह सुबह, दोपहर और शाम के शोज के डाटा हैं। नाइट शोज के मिलाकर कूली रविवार को 10 करोड़ रुपये से ऊपर कमा ही लेगी। 

    Photo Credit - X

    बात करें वॉर की तो अभी तक इस फिल्म ने 5.32 करोड़ रुपये ही कमाए हैं जो शायद 7-8 करोड़ रुपये के बीच फाइनल नंबर्स हों। 

    कूली का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    कूली पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इसने पहले दिन इस साल सबसे बड़ी ओपनर बनकर इतिहास रचा था और यह सिलसिला जारी है। फिल्म ने 11 दिन में कितना कमाया है... यहां देखिए डे वाइज का डाटा

    • पहला दिन - 65 करोड़
    • दूसरा दिन - 54.75 करोड़
    • तीसरा दिन - 39.5 करोड़
    • चौथा दिन - 35.25 करोड़
    • पांचवां दिन - 12 करोड़
    • छठा दिन - 9.5 करोड़
    • सांतवां दिन - 7.5 करोड़
    • आठवां दिन - 6.15 करोड़
    • नौवां दिन - 5.85 करोड़
    • दसवां दिन - 10.5 करोड़
    • ग्याहरवा - 8.44 करोड़

    यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Box Office Collection: 10वें दिन कूली ने तोड़ा Shah rukh- सलमान की दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड