Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Worldwide Box Office Collection: 10वें दिन कूली ने तोड़ा Shah rukh- सलमान की दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड

    Coolie Worldwide Box Office Collection रजनीकांत की स्टार पावर वाली फिल्म कूली 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ग्लोबली भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इसी के साथ मूवी ने सलमान और शाह रुख खान की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    कूली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना है (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत (Rajinikanth) की कूली बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही है। टिकट खिड़की पर सुस्त वीकडे देखने के बाद वीकेंड पर इसने बेहतरीन कमबैक किया है। अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में 70 प्रतिशत उछाल देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं वर्ल्डवाइड (Coolie Worldwide Collection) भी फिल्म का कमाल जारी है और ओवरसीज कमाई में फिल्म ने 10वें दिन बेहतरीन कमाई करते हुए दो बड़ी फिल्मों को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है।

    10वें दिन कमाई में आया उछाल

    कुली ने शनिवार को घरेलू कमाई में जबरदस्त उछाल देखा। भारत में फिल्म ने 10वें दिन कुल 10 करोड़ की कमाई हुई, जबकि शुक्रवार को इसका कलेक्शन 5.85 करोड़ रुपये था। इस तरह 10 दिनों के बाद फिल्म की घरेलू कमाई 245 करोड़ रुपये हो गई है। शानदार शुरुआत की बदौलत फिल्म ने तमिल सिनेमा की विदेशों में कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। अब इसका विदेशी कलेक्शन अनुमानित 21 मिलियन (₹177 करोड़) हो गया है। इस तरह 10 दिनों के बाद फिल्म की दुनिया भर में कमाई 468 करोड़ रुपये हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Coolie OTT Release: इस तारीख को ओटीटी पर आएगी कूली, कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखें ये गैंगस्टर ड्रामा?

    इन दो फिल्मों को छोड़ा पीछे

    इस लाइफटाइम कलेक्शन के साथ ही कूली ने सलमान खान की टाइगर 3 और शाह रुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया है। टाइगर 3 ने 464 करोड़ रुपये और शाह रुख खान की डंकी ने 454 करोड़ रुपये की कमाई की। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं लेकिन फिर भी इन्हें अंडरपरफॉर्म कहा गया क्योंकि इसमें स्टार पावर थी। कूली ने 10 दिनों में ही दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और ऐसा लगता है कि 500 करोड़ का आंकड़ा भी अगले हफ्ते में क्रॉस कर लेगी।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली केवल तीन तमिल फिल्में हैं। इनमें रजनीकांत की 2.0 और जेलर, और विजय की लियो। पूरी संभावना है कि मंगलवार को कुली इस मुकाम तक पहुंचने वाली चौथी फिल्म होगी। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म कूली एक एक्शन थ्रिलर है जिसे ऑडियंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। ये मूवी रजनीकांत की 171वीं फिल्म है। इंडस्ट्री में उन्होंने 50 साल पूरे कर लिए हैं। सुपरस्टार के अलावा, फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और आमिर खान कैमियो रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Day 10: अरे भाई गजब! शनिवार को कूली की कलेक्शन में आया बड़ा उछाल, वॉर 2 की कर दी धुलाई